Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

वीडियो–आबकारी मंत्री का अजीब बयान - राज्यपाल से कहा अगर सच्ची आदिवासी है तो आरक्षण बिल को करें पास... कवासी ने राजभवन पर लगाया कानून की धज्जियां उड़ाने का आरोप...

  छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सियासत थमने का नाम नही ले रही है... आये दिन पक्ष विपक्ष के बयान सामने आ रहे है... बात अगर सरकार के आबकारी मंत्री की...


 

छत्तीसगढ़ में आरक्षण पर सियासत थमने का नाम नही ले रही है... आये दिन पक्ष विपक्ष के बयान सामने आ रहे है... बात अगर सरकार के आबकारी मंत्री की हो तो उनके बयान हमेशा इंटरेस्टिंग रहते है...इस बार भी मंत्री कवासी लखमा ने कुछ ऐसा ही कहा है जो चर्चा का विषय बन गया है... हालांकि उनके बयान को जातिगत चोट से भी जोड़कर देखा जा रहा है... दरअसल मीडिया के सवालों के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने राज्यपाल को कहा है कि अगर वे सच्ची आदिवासी है तो आरक्षण बिल पास करें...और यह सब मंत्री लखमा में सुकमा जिले के कोंटा इलाके के एक कार्यक्रम के दौरान कही है...मंत्री कवासी ने कहा है कि हमारे नेता मुख्यमंत्री भूपेश बघेल न कभी थके हैं, न कभी ठगे हैं... सरकार बनते ही 2 घंटे के अंदर किसानों का कर्जा माफ करने वाले देश के पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल हैं... कबासी लखमा ने छत्तीसगढ़ के आरक्षण विषय पर भी अपनी प्रतिक्रिया दे है जिसमे उन्होंने राजभवन पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजभवन में कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है....भूपेश बघेल कैबनेट मंत्री कवासी लखमा अपने विधानसभा क्षेत्र कोंटा के दौरे पर रहे....दौरे के दौरान मंत्री कवासी लखमा ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि आरक्षण की यह लड़ाई बहुत आगे तक जाएगी....मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि आरक्षण बिल पास होने के पहले राज्यपाल ने बड़ी-बड़ी बातें की थी कि विधानसभा में जैसे ही आरक्षण बिल पारित होगा वैसे ही हस्ताक्षर कर दूंगी... अब तक दस्तखत नही हुए मतलब भाजपा ने राज्यपाल को गुमराह कर दिया... कबासी लखमा ने कहा है कि यदि आरक्षण बिल पास नहीं होता है तो हम सड़क से सदन तक की लड़ाई लड़ेंगे...

मंत्री कवासी लखमा ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सरकार के 4 साल पूरे होने पर कहा कि सरकार ने भूमिहीनों को पट्टे दिए , पढ़े लिखे युवाओ को पुलिस में भर्ती किया...सरकार लगातार प्रदेश की जनता के हित मे फैसला ले रही है...कवासी लखमा ने इस दौरान केंद्र सरकार पर भी जमकर निशाना साधा...मंत्री ने बीजेपी और केंद्र सरकार को पिछड़ा और आदिवासी वर्ग का विरोधी करार दिया है...

No comments