Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट: सिंधू हारी, लक्ष्य सेमीफाइनल में….

 अमेरिका: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सीधे गेम में हारकर अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो ग...

 अमेरिका: दो बार की ओलंपिक पदक विजेता पी वी सिंधू सीधे गेम में हारकर अमेरिकी ओपन सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल से बाहर हो गई जबकि लक्ष्य सेन अंतिम चार में पहुंच गए। विश्व रैंकिग में 12वें स्थान पर काबिज सिंधू को चीन की गाओ फांस जि ने 22 . 20, 21 . 13 से हराया। वहीं लक्ष्य ने भारत के ही शंकर मुथुसामी सुब्रहण्यन को 21 . 10, 21 . 17 से मात दी। लक्ष्य का सामना सेमीफाइनल में चीन के लि शि फेंग से होगा जिनके खिलाफ उनका जीत हार का रिकॉर्ड 5 . 3 का है। सिंधू को 36वीं रैंंकिग वाली प्रतिद्वंद्वी ने काफी परेशान किया। पहले गेम में सिंधू लंबी रेलियां नहीं लगा सकी। दूसरे गेम में फांग जि ने सिंधू को स्वाभाविक खेल खेलने ही नहीं दिया। वहीं पुरूष एकल में लक्ष्य ने चेन्नई के 19 वर्ष के शंकर को आसानी से मात दी । उन्होंने 42 रेलियां लगाई जबकि शंकर 27 ही लगा सका । मुकाबला 38 मिनट तक चला । 

No comments