Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

खराब मौसम की वजह से सीएम भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद, अब वर्चुअली देंगे करोड़ों की सौगात

 रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद हो गया है। खबरों के अनुसार खराब मौसम के कारण मुख्‍यमंत्री का अंबिकापुर दौरा रद किया गय...


 रायपुर। मुख्‍यमंत्री भूपेश बघेल का अंबिकापुर दौरा रद हो गया है। खबरों के अनुसार खराब मौसम के कारण मुख्‍यमंत्री का अंबिकापुर दौरा रद किया गया है। बताया जा रहा है कि अंबिकापुर में विमान के लैंडिंग और टेकआफ के लिए मौसम अनुकूल नहीं है। मुख्‍यमंत्री बघेल अब वर्चुअल रूप से सभी कार्यक्रम में जुड़ेंगे। साथ ही सीएम कांग्रेस के बूथ चलो अभियान कार्यक्रम में भी वर्चुअली शामिल होंगे। खबरों के अनुसार सीएम बघेल अंबिकापुर रवाना होने के लिए रायपुर एयरपोर्ट पहुंचे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से उन्‍हें एयरपोर्ट से वापस लौटना पड़ा। बतादें कि सीएम बघेल अंबिकापुर में विभिन्‍न कार्यक्रम में शामिल होने वाले थे। अब सीएम बघेल अंबिकापुर दौरे के तहत तय सभी कार्यक्रमों में वर्चुअली जुड़ेंगे। इस दौरान वे सरगुजा जिले के मुख्यालय अंबिकापुर में आयोजित कार्यक्रम में विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण तथा भूमिपूजन कर कुल 390 करोड़ 70 लाख रुपए के कार्यों की सौगात जिले को देंगे। इस दौरान बघेल 385 करोड़ 30 लाख रुपए की लागत के कार्यों का लोकार्पण करेंगे। इसमें 374 करोड़ 8 लाख रुपए की लागत से राजमाता श्रीमती देवेन्द्र कुमारी सिंह शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय भवन तथा माता राजमोहिनी देवी स्मृति चिकित्सालय के निर्माण कार्यों का लोकार्पण मुख्यमंत्री करेंगे। इसके साथ ही मुख्यमंत्री बघेल 5 करोड़ 39 लाख रुपए के लागत के कार्यों का भूमिपूजन करेंगे। भूमिपूजन के कार्यों में 3 करोड़ 39 लाख रुपए की लागत से होने वाले महात्मा गांधी स्टेडियम का उन्नयन कार्य, पीजी कॉलेज ग्राउण्ड में 1 करोड़ रुपए की लागत से मूलभूत सुविधाओं का विस्तार कार्य तथा नगर पालिक निगम, अम्बिकापुर के समस्त वार्डाे में 1 करोड़ रुपए की लागत से विद्युतीकरण कार्य शामिल है। अपने प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री बघेल जिला कलेक्टरेट कार्यालय परिसर में स्थापित किए गए छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। राज्य शासन द्वारा सभी जिलों में छत्तीसगढ़ महतारी की प्रतिमा स्थापित करने का निर्णय लिया गया था, ताकि लोगों में राज्य की संस्कृति के प्रति चेतना को बढ़ावा मिले। छत्तीसगढ़ महतारी, छत्तीसगढ़ की अस्मिता, स्वाभिमान और सम्मान का प्रतीक हैं।

No comments