Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कैबिनेट विस्तार के सवाल को टाल गए सीएम पुष्कर सिंह धामी, कहीं ये बातें

 देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी के नई दिल्ली रवाना होते ही एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई। कैबिनेट विस्तार की अटकलों का बाजार ...

 देहरादून । सीएम पुष्कर सिंह धामी के नई दिल्ली रवाना होते ही एक बार फिर सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई। कैबिनेट विस्तार की अटकलों का बाजार भी गर्म हुआ। तो दूसरी ओर, भाजपा विधायकों के दिलों की धड़कनें भी तेज हो गई। सीएम धामी से जब कैबिनेट विस्तार का सवाल किया गया तो वह टाल गए। उन्होंने कहा, अभी सिर्फ विकास का एजेंडा व संगठनात्मक गतिविधियों पर हाईकमान के साथ चर्चा प्रस्तावित है। पार्टी का महा जनसंपर्क अभियान का अभी समापन हुआ है, इसकी भी समीक्षा होनी है। साथ ही लोकसभा चुनाव के मद्देनजर भावी कार्यक्रमों को लेकर भी चर्चा की जाएगी। उन्होंने उत्तराखंड को लेकर अपनी प्राथमिकता भी गिनाईं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ सरकार का रुख स्पष्ट और बेहद सख्त है। उत्तराखंड में भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाई जा रही है। राज्य सरकार ने उत्तराखंड को अपराध और भ्रष्टाचार मुक्त बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश में जहां भी भ्रष्टाचार संबंधी शिकायतें मिलती हैं, उन पर विजिलेंस के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जा रही है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सोमवार दोपहर 1230 बजे केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात करेंगे। इस दौरान वह उनसे राज्य से जुड़े विभिन्न मुद्दों और खासतौर पर सड़कों को लेकर चर्चा करेंगे। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड में इस वक्त नेशनल हाईवे के कई काम चल रहे हैं, जबकि रोपवे व टनल के काम भी प्रस्तावित हैं। कई ऐसी सड़कें हैं, जिन्हें मंजूरी मिलनी है। सड़कों के कुछ नए प्रस्ताव भी हैं। वे केंद्रीय मंत्री से इन सड़कों को जल्द मंजूरी देने का आग्रह करेंगे।

No comments