ऑकलैंड: सोफिया स्मिथ के पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से गत चैंपियन अमेरिका ने वियतनाम को 3-0 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट ...
ऑकलैंड: सोफिया स्मिथ के पहले हाफ में किए गए दो गोल की मदद से गत चैंपियन अमेरिका ने वियतनाम को 3-0 से हराकर महिला विश्व कप फुटबॉल टूर्नामेंट में अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पिछले दो बार का चैंपियन अमेरिका खिताब की हैट्रिक पूरी करने की कवायद में है। उसकी तरफ से तीसरा गोल लिंडसे होरन ने किया। अमेरिका ने वियतनाम के खिलाफ शुरू से ही दबदबा बनाए रखा। विश्व कप में पहली बार भाग ले रही अमेरिका की 14 खिलाड़ियों में से एक स्मिथ ने दिखा दिया कि आखिर उन्हें साल की सर्वश्रेष्ठ अमेरिकी फुटबॉलर क्यों चुना गया था। उन्होंने अपना पहला गोल 14वें मिनट में कप्तान लिंडसे होरन के पास पर किया और फिर पहले हाफ के इंजरी टाइम में दूसरा गोल दागा। इससे अमेरिका मध्यांतर तक 2-0 से आगे था।
No comments