Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

बीएसपी के कर्मचारियों के पेंशन खाते में हर महीने तीन प्रतिशत की दर से जमा होगी राशि

   भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई स्‍टील प्‍लांट (बीएसपी) सहित सेल के अधिकारियों व कर्मियाें के लिये लागू की गई सेल पेंशन योजना के तहत बीते अप...

  

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई स्‍टील प्‍लांट (बीएसपी) सहित सेल के अधिकारियों व कर्मियाें के लिये लागू की गई सेल पेंशन योजना के तहत बीते अप्रैल से जुलाई तक तीन प्रतिशत पेंशन अंशदान मिलेगा। कार्मिकों के एनपीएस खातों में अगले माह 20 तारीख तक यह राशि आएगी। सेल प्रबंधन ने इसे लेकर आदेश जारी कर दिया है। इधर सेफी ने कहा कि इससे कार्मिकों को आर्थिक लाभ होगा। सेल के सभी यूनिट में सेल पेंशन योजना का संचालन सेल के माध्यम से किया जा रहा है। इसके लिए पेंशन ट्रस्ट भी बनाया गया है। सेल पेंशन योजना के अनुसार, वित्तीय प्रदर्शन के आधार पर हर साल आन रोल कर्मचारियों के एनपीएस खाते में मूल वेतन प्लस डीए का तीन से नौ प्रतिशत तक पेंशन योगदान जमा किया जाता है। सेल पेंशन ट्रस्ट ने 11 मई 2023 को आयोजित अपनी 10वीं बैठक में निर्णय लिया था कि मूल वेतन और डीए का तीन प्रतिशत पेंशन योगदान मासिक आधार पर पात्र आन रोल कर्मचारियों के एनपीएस खाते में जमा किया जाना चाहिए। सेल के अुनसार मासिक आधार पर पेंशन अंशदान का हस्तांतरण अप्रैल 2023 से लागू होगा। इसे देखते हुए अप्रैल से जुलाई माह के लिए तीन प्रतिशत की दर से पेंशन अंशदान 01 अगस्त 2023 तक आन रोल होने की स्थिति में अगस्त, 2023 माह में 20 अगस्त तक जमा किया जाएगा। सेल प्रबंधन ने स्पष्ट किया है कि पिछले महीने के लिए तीन प्रतिशत की दर से मासिक पेंशन अंशदान अगले महीने की 20 तारीख तक आन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस खातों में अगले महीने जमा की जाएगी। इसके अलावा, वित्तीय प्रदर्शन की घोषणा के आधार पर अंतर पेंशन योगदान (अंतिम योगदान शून्य से तीन प्रतिशत) सेल पेंशन योजना (संशोधन-2022) के तहत प्रावधानों के अनुसार आन-रोल कर्मचारियों के एनपीएस खाते में स्थानांतरित किया जाएगा।

No comments