Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पहाड़ों पर फिर भारी बारिश, उत्तराखंड से हिमाचल तक ऑरेंज अलर्ट; दिल्ली भी रहे सावधान!

देहरादून । पहाड़ों से मैदानों तक बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों पहाड़...

देहरादून । पहाड़ों से मैदानों तक बारिश का दौर जारी है। उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में आज भी भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने दोनों पहाड़ी राज्यों के लिए सोमवार को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है। उत्तराखंड और हिमाचल के लिए रविवार को भी ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया था। दिल्ली में भी 17 और 18 जुलाई को मूसलाधार बारिश की भविष्यवाणी की गई है।   उत्तराखंड में भारी बारिश की वजह से अलकनंदा नदी उफान पर आ गई। नदी का जलस्तर इतना बढ़ा कि श्रीनगर बांध की झील से रविवार सुबह पानी छोड़ा गया। इसका असर देवप्रयाग से लेकर हरिद्वार तक दिखा। देवप्रयाग में अलकनंदा खतरे के निशान के पार बहने लगी।  हरिद्वार में गंगा ने चेतावनी का निशान पार कर दिया। यहां भीमगोड़ा बैराज का एक गेट भी पानी के दबाव से टूट गया। सोमवार को भी राज्य में भारी बारिश हो सकती है। मौसम विभाग देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने कहा, '17 मार्च को उत्तराखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट है। 18 जुलाई से बारिश में कुछ कमी आएगी।' उधर हिमाचल में भी पिछले कुछ दिनों से बादल जमकर बरसे हैं और 17 जुलाई के लिए एक बार फिर ऑरेंज अलर्ट है। पहाड़ों पर भारी बारिश से बाढ़ का संकट झेल रही दिल्ली के लिए मुश्किलों में इजाफा हो सकता है। एक बार फिर यमुना में पानी बढ़ने की आशंका है। दिल्ली में बी मौसम विभाग ने 17-18 जुलाई को भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। हथिनीकुंड बैराज से पानी छोड़े जाने की मात्रा में गिरावट के बाद दिल्ली में यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आ गया था।  

No comments