Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

विधायक प्रमोद शर्मा ने दिया इस्तीफा

 रायपुर। जेसीसीजे के विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। प्रमोद शर्मा ने अपना इस्तीफा JCCJ अध्यक्ष रेणु जोगी को सौंपा है। शुक्रवार को...

 रायपुर। जेसीसीजे के विधायक प्रमोद शर्मा ने इस्तीफा दे दिया है। प्रमोद शर्मा ने अपना इस्तीफा JCCJ अध्यक्ष रेणु जोगी को सौंपा है। शुक्रवार को पत्रकारों से चर्चा में उन्‍होंने साफ कहा था कि विधानसभा का सत्र समाप्‍त होते ही पार्टी से इस्‍तीफा देंगे। विधायक के भाजपा में जाने की चर्चा है। प्रमोद शर्मा बलौदाबाजार सीट से विधायक हैं। 2018 में उन्‍होंने पूर्व मुख्‍यमंत्री अजीत जोगी की पार्टी जनता कांग्रेस छत्‍तीसगढ़ (जेसीसी) से चुनाव लड़ा था। शुक्रवार को विधानसभा के मानसून सत्र के अंतिम दिन उन्‍हें भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं के साथ ही विधि विभाग के अफसरों के साथ चर्चा करते देखा गया। विधानसभा परिसर में ही कुछ पत्रकारों से चर्चा के दौरान शर्मा ने पार्टी छोड़ने के अपने इरादे को साफ कर दिया था। शर्मा ने कहा कि सत्र खत्‍म होने के बाद वे जेसीसी से इस्‍तीफा देंगे। जेसीसी विधायक शर्मा के पार्टी छोड़ने की चर्चा लंबे समय से चल रही है। सूत्रों के अनुसार जेसीसी विधायक दल के नेता धर्मजीत सिंह और शर्मा दोनों ही पार्टी छोड़ने की तैयारी में थे। इस बीच पार्टी ने धर्मजीत सिंह पर कार्यवाही करते हुए उन्‍हें निलंबित कर दिया। इसकी वजह से मामला टल गया। बताते चले कि 2018 के चुनाव में जेसीसी के पांच विधायक चुने गए थे। इनमें जोगी दंपत्‍ती के अलावा धर्मजीत सिंह, देवव्रत सिंह और प्रमोद शर्मा शामिल हैं। पूर्व मुख्‍यमंत्री जोगी और देवव्रत सिंह का निधन हो गया है। ऐसे में डॉ. रेणु जोगी सहित पार्टी के तीन ही विधायक बचे हैं।

No comments