Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कार्यालयों और सार्वजनिक स्थानों में हो रहा मतदाता शपथ

   सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया ज...

 

 सारंगढ़ बिलाईगढ़। कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी के निर्देशन में जिले में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न माध्यमों से जागरूक किया जा रहा है।  कलेक्टर डॉ फरिहा आलम सिद्दीकी ने सारबिला अकादमी बरमकेला में और अपर कलेक्टर निष्ठा पाण्डेय तिवारी ने भटगांव के सारबिला अकादमी में प्राचार्यों, संकुल समन्वयकों, स्कूल शिक्षा विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों के साथ मतदाता शपथ ली। इसी कड़ी में एसडीएम मोनिका वर्मा ने सारंगढ़ और बरमकेला विकासखंड के सभी तहसीलदारों के साथ शपथ ली। रीपा केंद्र में कार्य कर रहे स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कार्य स्थल में शपथ ली। सभी ने शपथ लिया कि  "हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

No comments