Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सिपाही ने युवक को जूतों से पीटा, वीडियो वायरल होने के बाद सस्पेंड

   हरदोई । एक ओर जहां आला अफसर विभाग की छवि सुधारने के लिए शहर-शहर जाकर मातहतों के साथ मीटिंग करके उन्हें निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी...

 

 हरदोई । एक ओर जहां आला अफसर विभाग की छवि सुधारने के लिए शहर-शहर जाकर मातहतों के साथ मीटिंग करके उन्हें निर्देश दे रहे हैं तो वहीं दूसरी ओर कुछ पुलिसकर्मी ऐसे भी हैं जो अफसरों की बातों को अनसुना करके विभाग पर कालिक पोतने से बाज नहीं आ रहे है। ऐसा ही एक मामला हरदोई जिले के शाहाबाद कस्बे से सामने आया है। बेजा चौराहा पर सादी वर्दी में एक सिपाही ने एक युवक की जूतों से पिटाई कर दी। किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद मामला जब पुलिस विभाग के उच्चाधिकारियों के पास पहुंचा तो उसे सस्पेंड कर दिया गया। शाहाबाद कस्बे में पीआरवी 3257 पर तैनात सिपाही दिनेश सादे कपड़ों में बाजार में सामान लेने गया था। इसी बीच बेजा चौराहा पर एक युवक से उसका विवाद हो गया। आरक्षी के मुताबिक युवक नशे में धुत था। सभी से बदसलूकी कर रहा था। अभद्रता करने की वजह से उसकी पिटाई की। एएसपी पश्चिमी दुर्गेश कुमार सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच के बाद एसपी ने आरक्षी को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है। विभागीय कार्यवाही की जा रही है।

No comments