लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के तहत अलग-अलग किस्तों की...
लखनऊ । सीएम योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को गोरखपुर में लाभार्थियों के खातों में प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) योजना के तहत अलग-अलग किस्तों की धनराशि भेजी। करीब 5100 जरूरतमंदों के खातों में धनराशि भेजी गई। पीएम आवास की किस्त पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिल गए। कार्यक्रम, वीर बहादुर सिंह स्पोर्ट्स कालेज परिसर में हुआ। सीएम आज शाम को गोरखपुर की कलेक्ट्रेट कचहरी परिसर में कलेक्ट्रेट और सदर तहसील अधिवक्ताओं के लिए बनाए गए अधिवक्ता चैंबर भवनों का लोकार्पण करेंगे। 250 लाभार्थियों के खाते में 50-50 हजार रुपये की पहली किस्त कुल एक करोड़ 25 लाख रुपये भेजे गए। 2602 लाभार्थियों के खाते में दूसरी किस्त के कुल 39 करोड़ तीन लाख रुपये भेजे गए। इसके तहत हर लाभार्थी को डेढ़ लाख रुपये मिले। 2248 लाभार्थियों के खाते में 50 हजार रुपये की तीसरी और अंतिम किस्त भेजी गई। इसके तहत कुल 11 करोड़ 24 लाख रुपये भेजे गए।
No comments