Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

दारोगा ने गरीबों पर दिखाई वर्दी की हनक, ठेला पलटा, फलों की पेटी को उठाकर फेंका, VIDEO वायरल

 कौशांबी । यूपी पुलिस द्वारा गरीबों पर कहर बरपाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दारोगा अपनी वर्दी की हनक दिखाते नजर आ रहे हैं। फ्...

 कौशांबी । यूपी पुलिस द्वारा गरीबों पर कहर बरपाने का वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दारोगा अपनी वर्दी की हनक दिखाते नजर आ रहे हैं। फ्लाई ओवर के नीचे फल का ठेला लगाने वालों को एक दारोगा ने भारी नुकसान पहुंचाया। दुकान लगाने पर ठेला पलट दिया। फलों से भरी पेटी भी पलट दी। वायरल वीडियो कौशांबी जिले का है। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि केस तरह दारोगा सड़क किनारे बैठे फल विक्रेताओं के फलों को फेंक रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद एसपी ने जांच कराने की बात कही है। हालांकि इस वायरल वीडियो की पुष्टि हिंदुस्तान नहीं करता। सैनी थाने के सामने फ्लाई ओवर के नीचे फुटपाथ पर कारोबार फल का ठेला लगाते हैं। यहीं के एक दारोगा ने अपना गुस्सा इन ठेले वालों पर निकाल दिया। दारोगा ने फ्लाई ओवर के नीचे पहुंचे और अतिक्रमण के नाम पर इनका ठेला पलटने लगे। इतना ही नहीं पेटी में रखे फलों को भी उठाकर फेंक दिया। पूरी दुकानों को तहस-नहस कर दिया। दारोगा ने किसी को भी ठेला हटाने का भी मौका नहीं दिया। दारोगा और उनके सिपाहियों ने एक के बाद एक ठेला पलटना शुरू किया तो रुकने का नाम ही नहीं लिया। विरोध करने पर दुकानदारों को जेल भेजने की धमकी देने लगे। इससे दुकानदार नाराज हो गए। दारोगा और उनके सिपाहियों की इस तरह का वीडियो किसी ने बनाकर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो 21 जुलाई का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल जब पुलिस अधीक्षक तक पहुंचा तो उन्होंने मामले की जांच कराने की बात कही है। 

No comments