Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

महिला को हाथी ने कुचल कर मारा

  जशपुरनग । जशपुरनगर जान बचाने के लिए घर से निकल कर भाग रही महिला को पटक कर हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के ...

 

जशपुरनग । जशपुरनगर जान बचाने के लिए घर से निकल कर भाग रही महिला को पटक कर हाथी ने कुचल कर मार डाला। घटना जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के देवरी गाँव की है। बुधवार की रात करीबन 11 बजे गांव में एक दंतैल हाथी अचानक आ धमका और मकान तोड़ने लगा इसी दौरान गांव में अफरा तफरी मच गई। जान बचाने के लिए लोग घर छोड़ कर भागने लगे उसी समय देवरी निवासी सुमति बाई पति मंजन राम उम्र 50 वर्ष को दंतैल ने दौड़ा कर कुचल कुचल मार डाला। घटना की सूचना पर,वन विभाग की टीम मौके में पहुंच गई है। बताया जा रहा है की दंतैल हाथी पास के जंगल में डेरा जमाया हुआ है। वन विभाग ने स्थानीय रहवासियों को जंगल की ओर न जाने की सलाह दी है। जिले में हाथियो के हमले मे जनहानि की यह पांचवी घटना है। इस घटना से एक दिन पहले बगीचा थाना क्षेत्र मे बेटी से मिल कर परिवार सहित घर लौट रही महिला को हाथी ने मक्के की खेत मे कुचल दिया था। इसके अतिरिक्त तपकरा और कुनकुरी वन परिक्षेत्र मे इस तरह की घटना हो चुकी है।

No comments