Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मेकाहारा अस्पताल के सामने दो बदमाशों ने की एक युवक की पिटाई, ठेला लगाने को लेकर हुआ था विवाद

  रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शनिवार सुबह बीच सड़क पर सरेराह मारपीट की घटना हुई है। ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का ह...

 


रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आज शनिवार सुबह बीच सड़क पर सरेराह मारपीट की घटना हुई है। ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र का है। जहां दो बदमाश युवकों ने मिलकर एक युवक की जमकर पिटाई की। यह घटना मेकाहारा अस्पताल और सेंट्रल जेल के सामने की है। बदमाश आरोपितों का नाम जीतू साहू और तरुण साहू बताया जा रहा है। पुलिस ने सभी बदमाश आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। जानकारी के अनुसार इन दोनों बदमाशों ने युवक शाकिर अली के साथ मारपीट की। पीड़ित शाकिर अली के सिर में चोट आई है। वहीं पीड़ित के पास से पुलिस को बटन दार चाकू भी मिला है। बता दें कि ये विवाद ठेला लगाने को लेकर हुआ था। पुलिस ने आरोपितों को हिरासत में ले लिया है। शक्ति नगर निवासी पीड़ित शाकिर अली ने बताया कि जब वह सुबह ठेला लगा रहा था तो ठेला लगाने को लेकर बहस हुई। जिसके बाद बदमाश दोनों युवकों ने मिलकर पीड़ित शाकिर अली की पिटाई कर दी है। वहां मौजूद कुछ लोग बचाने आए और डायल 112 को सूचना दी। पुलिस के आने की सूचना पर बदमाश मौके से भाग खड़े हुए। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस घायल शाकिर अली को थाने लेकर आई है। पुलिस शाकिर अली से पूछताछ की और फरार आरोपितों की तलाश में जुट गई। जिसके बाद पुलिस ने सभी बदमाश को हिरासत में ले लिया है।

No comments