Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

यूपी में फिर एनकाउंटर, एटा में पुलिस ने पैर में गोली मारकर चार बदमाशों को किया गिरफ्तार

 एटा । एटा जिले के मारहरा क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में चार शातिर बदमाश...

 एटा । एटा जिले के मारहरा क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार और शनिवार की रात पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई में चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस सूत्रों ने शनिवार को बताया कि पुलिस ने आधी रात के समय में चार बदमाशों को उनके पैर में गोली मारकर घायल अवस्था में गिरफ्तार किया है। सभी बदमाशों को एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। इस बीच मुठभेड़ में मारहरा थाना में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल हरिओम चौधरी को भी गोली लगी है। उसको भी एटा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। उन्होने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि रतनपुर के पसेक यात्री निवास में बदमाश छिपे हुए है और किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना बना रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने इनको चारों तरफ से घेर लिया। चारों तरफ से घिरा देखकर इन्होंने पुलिस पार्टी पर फायरिंग शुरू कर दी, जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की जिसमे चार बदमाशों के पैर में गोली लगी है। मुठभेड़ के दौरान एटा के एसएसपी राजेश कुमार सिंह के नेतृत्व में मौके पर भारी पुलिस बल के साथ कई थानो का पुलिस फ़ोर्स  मौजूद रहा। गिरफ्तार बदमाशों ने पिछले दिनों एटा जिले के मारहरा में लूट की घटना को अंजाम दिया था। इसके अलावा एटा कृषि मंडी समिति के कई बड़े मूंगफली व्यापारी भी बदमाशों के निशाने पर थे। आईसीआईसीआई बैंक से बड़े व्यापारियों द्वारा रुपये निकालकर ले जाते समय उनको लूटने की इनकी योजना थी। पुलिस की गोली से घायल हुए बदमाशों का लम्बा आपराधिक इतिहास भी है। इनके कब्जे से चार तमंचे, खोखा कारतूस और बड़ी संख्या में जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। एसएसपी राजेश कुमार सिंह ने बताया कि इन बदमाशों पर दर्जनों मुक़दमे लूट, डकैती, हत्या के प्रयास, एनडीपीएस के हैं। इनमे एक हाथरस, दो अलीगढ और एक कासगंज का रहने वाला है। सभी के खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट के तहत कार्यवाही की जायेगी। डीआईजी अलीगढ ने इस मुठभेड़ में शामिल पुलिस टीम को 50 हजार रुपये का पुरस्कार देने की घोषणा की है।

No comments