रायपुर। शहर की सड़कों पर ही नहीं हाईवे, रिंग रोड पर मवेशियों का कब्जा होने की वजह से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। रायपुर समेत प्रदेश भर...
रायपुर।
शहर की सड़कों पर ही नहीं हाईवे, रिंग रोड पर मवेशियों का कब्जा होने की
वजह से लगातार दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं। रायपुर समेत प्रदेश भर की हाइवे,
रिंग रोड हर रोज मवेशियों के खून से लाल हो रही हैं। आकंड़े काफी चौंकाने
वाले हैं। पिछले छह महीने में सड़क दुर्घटना में पांच सौ से ज्यादा मवेशियों
की मौत हुई है। वहीं वाहन सवार भी घायल होकर काल के गाल में समा रहे है।
बुधवार को खमतराई इलाके के संयासीपारा में सांड के हमले में गंभीर रूप से
घायल 73 वर्षीय महिला चंद्रमा बहरा की इलाज के दौरान डीकेएस अस्पताल में
मौत हो गई।
No comments