Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने ली विभागीय समीक्षा बैठक

  सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित करें मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेय...

 

सड़कों पर गड्ढों की मरम्मत सुनिश्चित करें
मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों के विकास के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश
जल जीवन मिशन के तहत घर-घर पेयजल सप्लाई सुनिश्चित हो
लो वोल्टेज की समस्या से निजात पाने ट्रांसफॉर्मर की क्षमता बढ़ाने विद्युत विभाग को निर्देश

रायपुर । प्रदेश के गृह, जेल, लोक निर्माण, कृषि विभाग एवं जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने आज जिला मुख्यालय महासमुंद में जिला पंचायत के सभाकक्ष में आयोजित विभागीय बैठक में जिले की सड़कों का मरम्मत का कार्य जल्द करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि यदि सड़क पांच वर्ष से कम की अवधि की है, तो उसे तत्काल ठेकेदार के माध्यम से मरम्मत कराएं। यदि सड़क का निर्माण हुए पांच वर्ष से ज्यादा हो गए हैं तो उसकी मरम्मत के लिए नए प्रस्ताव भेजें। जिले के प्रभारी मंत्री श्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि मंदिरों एवं पर्यटन स्थलों में साफ सफाई रखें, उनका रख-रखाव ठीक हो, पर्यटन स्थल तक जाने वाली सड़क, सुरक्षा, टॉयलेट, पानी व ठहरने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए आवश्यकतानुसार प्रस्ताव बनाकर भेजें। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत सामान्य सभा की बैठक में सभी अधिकारी पहुंचे यह सुनिश्चित किया जाए। यदि अधिकारी बैठक में नहीं आते तो उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें, जनप्रतिनिधियों की बातों को सुने और नियमानुसार कार्रवाई करें। बैठक में संसदीय सचिव व महासमुंद विधायक श्री विनोद चंद्राकर, संसदीय सचिव व खल्लारी विधायक श्री द्वारिकाधीश यादव, सरायपाली विधायक श्री किस्मत लाल नंद, बसना विधायक श्री देवेंद्र बहादुर सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, कलेक्टर श्री प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह मौजूद थे। सुराजी गांव योजना की समीक्षा में प्रभारी मंत्री ने कहा कि जनप्रतिनिधि गौठानों का दौरा करें और उसे मॉडल के रूप में विकसित करने में मार्गदर्शन और सहयोग दें, ताकि लोग भी देखने जाए, वर्मी कंपोस्ट की क्वालिटी विशेष तौर पर गुणवत्तापूर्ण हो। रोका-छेका अभियान के तहत सड़कों पर मवेशी को हटाए और उनके गलें में रेडियम पट्टी लगाएं। ताकि रात में दुर्घटना की संभावना कम हो। उन्होंने उद्यान विभाग को फलदार वृक्ष के साथ-साथ देशी मुनगा चंदन, बांस आदि फलदार पौधे लगाने के निर्देश दिए। इसके अलावा बाजार में ज्यादा कीमत पर बिक रही सब्जी व फलों का उत्पादन सुनिश्चित करने इसी प्रकार पाम ऑयल उत्पादन के लिए भी योजना बनाने के निर्देश दिए। सड़कों के किनारें वृक्षारोपण और औषधि पौधें लगाने के लिए योजना बनाने कहा। उन्होंने कहा कि किसानों को आय का अतिरिक्त जरिया देने के लिए डेयरी योजना को बढ़ावा दें। भैंस पालन के लिए सब्सिडी दी जाए। बरसात के मौसम में रेबीज और एन्टी स्नेक का टीका सभी स्वास्थ्य केंद्र में उपलब्ध हो। सभी उप स्वास्थ्य केन्द्रों में नर्सों की उपस्थिति सुनिश्चित हो। राज्य शासन द्वारा संचालित खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना, मुख्यमंत्री विशेष सहायता योजना आदि का व्यापक प्रचार-प्रसार करें। जिले के प्रभारी मंत्री श्री साहू ने सभी सरकारी भवनों में गोबर से बने पेंट से पुताई करने एकल शिक्षकीय स्कूलों में शिक्षकों की समुचित व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कैम्प लगाकर श्रमिकों को लाभान्वित करने, किसानों के लंबित विद्युत पम्प कनेक्शन स्वीकृत करने और गांवों में लो वोल्टेज की समस्या को दूर करने के निर्देश दिए। बैठक में मंत्री श्री साहू ने कहा कि जल जीवन मिशन के तहत जिन गांवों में पाइप लाईन बिछाने के बाद खुदे गड्ढे अभी भी खुले हैं, ऐसे गड्ढों को पाटे। नल जल योजना के तहत पहले बोर खनन हो फिर टंकी का निर्माण तत्पश्चात् पाइप बिछाने का कार्य करें। जहां पूर्णतः की स्थिति है उन ग्रामों में पेयजल सप्लाई तत्काल प्रारम्भ करवाएं। उन्होंने कहा कि राशन कार्ड बनाने संबंधी कोई शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इसके अलावा राजस्व, क्रेडा, महिला एवं बाल विकास व अन्य विभागों की चर्चा की गई।

No comments