Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

अमृत महोत्सव पर सीआरपीएफ जवानों ने रायपुर में निकाली बाइक रैली

   रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और लोगों में देशभक्ति का जज्‍बा लगाने के लिए रायपुर में सीआरपीएफ जवान...

 

 रायपुर। आजादी के अमृत महोत्सव पर घर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने और लोगों में देशभक्ति का जज्‍बा लगाने के लिए रायपुर में सीआरपीएफ जवानों ने बाइक से तिरंगा यात्रा निकाली। इस तिरंगा यात्रा में बड़ी संख्‍या में जवान शामिल हुए। जवानों ने शहर के अलग-अलग इलाकों से तिरंगा यात्रा निकालकर लोगों को घर-घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्‍साहित किया। इस दौरान जवानों ने लोगों में देश प्रेम का जज्बा जगाते हुए भारत माता की जय के नारे लगाए और देशभक्ति गानों पर झूमे। रायपुर में सीआरपीएफ की 65वें बटालियन के जवानों ने बाराडेरा कैंप से बाइक तिरंगा यात्रा निकाल कर भ्रमण कर राजधानावासियों को एकता का संदेश दिया। जवानों की लिरंगा यात्रा मंदिर हसौद, लाभांडी होते हुए रायपुर के तेलीबांधा तालाब मरीन ड्राइव पर समाप्‍त हुई। जवानों का जगह-जगह लोगों ने स्‍वागत किया। करीब बड़ी संख्‍या में मोटर साइकिलों पर 150 से ज्यादा जवान एवं अधिकारी अपने हाथों में तिरंगा लेकर निकले। बतादें कि 14 अगस्त को पिछले तीन साल से सीआरपीएफ तिरंगा यात्रा निकाल रही है।

No comments