Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

हाईवा ने बाइक सवार को कुचला, मौके पर मौत, गुस्साए लोगों ने घेरा थाना

   भिलाई। बोरसी से महाराजा चौक चौक रोड पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वो मार्ग भारी वाह...

 

 भिलाई। बोरसी से महाराजा चौक चौक रोड पर एक तेज रफ्तार हाईवा ने एक बाइक सवार युवक को कुचल दिया। जिस स्थान पर हादसा हुआ, वो मार्ग भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। इसके बाद भी हाईवा चालक वाहन लेकर उस रोड में घुस गया। हादसे के बाद लोगों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने पद्मनाभपुर थाने के घेराव कर दिया। लोगों ने इस मार्ग पर भारी वाहनों को प्रतिबंधित करने की मांग शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार उक्त घटना मंगलवार की शाम को करीब साढ़े सात बजे हुई। बोरसी निवासी शुभम भट्ट अपनी बाइक से महाराजा चौक की तरफ आ रहा था। पीछे से गिट्टी लोड एक हाईवा भी बोरसी की तरफ से आ रहा था। हाईवा की रफ्तार काफी अधिक थी और उसने सामने से जा रहे बाइक सवार को कुचल दिया। घटना इतनी जबरदस्त थी कि मृतक का सिर धड़ से अलग हो गया और उसका सीना बुरी तरह से कुचल गया। बोरसी से महाराजा चौक की ओर का रास्ता भारी वाहनों के लिए प्रतिबंधित है। फिर भी वाहन चालक दूरी कम करने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते हैं। इस हादसे के बाद स्थानीय लोग भड़क उठे और पद्मनाभपुर थाने के घेराव कर दिया। भारी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध न लगने पर स्थानीय लोगों ने चक्काजाम की भी चेतावनी दी है।

No comments