धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बस स्टैंड के पास पेशाब करने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज करान...
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में बस स्टैंड के पास पेशाब करने की बात को लेकर दो पक्षों में मारपीट हो गई। दोनों पक्ष रिपोर्ट दर्ज कराने थाना पहुंच गए। थाना में गहमागहमी की स्थिति बनी हुई है। सिटी कोतवाली पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम के कर्मचारी श्यामू सोना, गोविंद पात्रे और कुश नायक ओडीएफ प्लस के दौरान ड्यूटी कर रहे थे, तभी धमतरी शहर के रिसाईपारा पूर्व निवासी मो.शाहिल खान और मुदस्तर खान दोनों बस स्टैंड के पास स्थित आशियाना होटल के पास खुले में पेशाब कर रहे थे। दोनों को निगम कर्मचारियों ने पेशाब करने से मना किया तो गाली गलौज और मारपीट में उतारू हो गए। लाठी डंडा और लोहे से मारपीट किया है। जिससे निगम कर्मचारी घायल हो गए हैं। इससे आक्रोशित निगम के अधिकारी कर्मचारी आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर सिटी कोतवाली में बड़ी संख्या में रिपोर्ट दर्ज कराने पहुंचे हैं। दूसरी ओर मो. शाहिल खान व मुदस्तर खान अपने साथ निगम कर्मचारियों द्वारा लाठी, चाकू लेकर मारपीट करने का आरोप लगाकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराने बड़ी संख्या में अपने पहचान वालों के साथ सिटी कोतवाली थाना में पहुंचे हुए हैं। दोनों पक्षों की उपस्थिति से थाना में गहमा-गहमी का माहौल है। माहौल खराब न हो इसलिए पुलिस ने दोनों पक्षों को थाना से बाहर निकालकर कार्रवाई में जुट गई है। पुलिस निगम के घायल कर्मचारियों को मुलाहिजा कराने जिला अस्पताल ले गई है। फिलहाल सिटी कोतवाली थाना के बाहर दोनों पक्षों की जमावड़ा बनी हुई है। स्थिति को देखते हुए पुलिस अधिकारी कर्मचारी तैनात है।
No comments