Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भिंड-इटावा को जोड़ने वाले चंबल पुल पर 100 दिन से बंद है आवागमन, अक्टूबर में शुरू हो सकता है

  भिंड । यूपी और एमपी की दो सीमाओं को जोड़ने वाले इटावा-भिंड मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद अक्टूब...

 

भिंड । यूपी और एमपी की दो सीमाओं को जोड़ने वाले इटावा-भिंड मार्ग पर स्थित उदी चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू होने की उम्मीद अक्टूबर माह में जताई जा रही है। पीएनसी कंपनी की ओर मोबाइल ब्रिज क्वालिटी कैपेसिटी मशीन से की गई टेस्टिंग की रिपोर्ट पहले ही पॉजिटिव आ चुकी है। अब इटावा पीडब्लूडी, एनएच के अफसरों से अनुमति मिलने का इंतजार है, क्योंकि अक्टूबर माह में अगर पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू नहीं हुआ, तो मप्र में चुनाव के चलते यह मामला टल सकता है। बता दें कि चंबल पुल क्षतिग्रस्त होने की वजह से आठ जून की रात 12 बजे से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाई गई थी। इस प्रतिबंध में भारी वाहनों के साथ में यात्री बसें भी दायरे में आ गईं। परिणामस्वरुप भिंड से इटावा के बीच यात्री बस से सफर करने वाले यात्रियों की परेशानियां बढ़ गईं। लोगों को करीब 800 मीटर लंबा पुल पैदल पार करना पड़ रहा है। पुल से भारी वाहनों के आवागमन को शुरू कराए जाने की दिशा में एमपीआरडीसी के द्वारा 10 जुलाई को चंबल पुल की ब्रिज क्वालिटी एंड कैपेसिटी मशीन से टेस्टिंग कराई गई थी, जिसकी रिपोर्ट पाजिटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद इसे इटावा प्रशासन, सेतु निगम और नेशन हाइवे अथारिटी के अधिकारियों को सौंपा था। इसके बाद इटावा पीडब्लूडी-एनएच के अफसरों ने एमपीआरडीसी की ओर से मांगी गई अनुमति का मामला लखनऊ भेज दिया था, जहां लखनऊ से अनुमति सशर्त दिए जाने की बात आई। ऐसे में अब मामला केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय को भेजे जाने प्रक्रिया चल रही है। जानकारी के अनुसार बरही में चंबल नदी पर बने पुल के समांतर नया पुल बनाए जाने के यूपी प्रशासन ने टेंडर जारी कर एजेंसी नियुक्त कर दी है। गुड़गांव की कंपनी को यह पुल बनाने की जिम्मेदारी दी गई है। 296 करोड़ रुपये के इस प्रोजेक्ट में चंबल नदी पर नया फोरलेन पुल और यमुना नदी के पुल तक फोरलेन सड़क बनाई जाना है। जिस कंपनी को यह कार्य में मिला है। वह कागजी कार्रवाई पूरी करने में जुटी है। ऐसे में यदि कंपनी दो माह में भी शुरुआत करती है तो दो साल का समय लग जाएगा। वर्ष 2022 में सितंबर माह में चंबल पुल क्षतिग्रस्त होने की चलते वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से रोक लगाई गई थी। इसके बाद अक्टूबर माह में पुल से वाहनों का आवागमन शुरू कर दिया गया था। ऐसे में उम्मीद है कि इस बार भी अक्टूबर माह में चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो जाएगा। बतादें कि इसी साल एमपीआरडीसी ने अगस्त महीने के पहले सप्ताह में यूपीपीडब्लूडी, एनएच इटावा के अधिशासी अभियंता को पत्र लिखकर यह अनुमति मांगी थी। ऐसे में यदि यूपी. प्रशासन उन्हें अनुमति प्रदान करें तो वह खुद के खर्चे पर पुल की मरम्मत करा सकते हैं। ताकि इस हाइवे पर भारी वाहनों का आवागमन बना रहे। अक्टूबर माह में चंबल पुल से भारी वाहनों का आवागमन शुरू हो सकता है, फिलहाल अनुमति मिलने के बाद ही कुछ स्पष्ट हो सकेगा।

No comments