रायपुर। आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के मुख्य आरोपित सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में यूएई में शादी की और इस समारोह के लिए महादेव एप के प्रमोटर...
रायपुर। आनलाइन सट्टा एप महादेव बुक के मुख्य आरोपित सौरभ चंद्राकर ने फरवरी 2023 में यूएई में शादी की और इस समारोह के लिए महादेव एप के प्रमोटरों ने लगभग 200 करोड़ रुपये खर्च किए। परिवार के सदस्यों के अलावा छत्तीसगढ़ से लगभग 200 लोगों को नागपुर से यूएई तक ले जाने के लिए निजी जेट किराए पर लिए गए थे। वेडिंग प्लानर, डांसर, डेकोरेटर आदि को मुंबई से काम पर रखा गया था और नकद भुगतान करने के लिए हवाला का उपयोग किया गया था। ईडी ने महादेव एप के विरुद्ध पहली कार्रवाई रायपुर में की थी, जिसमें निलंबित एएसआइ चंद्रभूषण वर्मा, सतीश चंद्राकर, हवाला कारोबारी सुनील दम्मानी और अनिल दम्मानी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इनसे हुई पूछताछ के आधार पर ईडी ने रायपुर के जुबेस्ता हास्पिटल के संचालक डाक्टर दल्ला से घंटों पूछताछ की थी। चारों आरोपितों से मिले सबूत के आधार पर ही कोलकाता और मुंबई में हवाला कारोबारियों के यहां छापामार कार्रवाई की और नकदी रकम के साथ आभूषण जब्त किए। बता दें कि ईडी अब तक चार आरोपितों की गिरफ्तारी के साथ 30 से ज्यादा लोगों से पूछताछ कर चुकी है। ईडी ने कहा कि उसके द्वारा एकत्र किए गए डिजिटल सबूतों से पता चला कि योगेश पोपट की एक इवेंट मैनेजमेंट कंपनी-आर-1 इवेंट्स प्राइवेट लिमिटेड को हवाला के जरिए 112 करोड़ रुपये दिए गए थे और 42 करोड़ रुपये की होटल बुकिंग में नकद में भुगतान किया गया। इसमें यह भी कहा गया कि पोपट, मिथिलेश और अन्य जुड़े आयोजकों के यहां तलाशी के दौरान 112 करोड़ रुपये की हवाला राशि की प्राप्त करने के संबंधित सबूत सामने आए। ईडी ने दावा किया कि इसके बाद, पोपट द्वारा नामित आंगड़िया पर तलाशी ली गई और 2.37 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई। ईडी को जांच से पता चला है कि भिलाई के रहने वाले सौरभ चंद्राकर और रवि उप्पल महादेव आनलाइन बुक के मुख्य संचालक हैं और दुबई से संचालन कर रहे हैं। इसमें कहा गया है कि महादेव आनलाइन बुक संयुक्त अरब अमीरात में एक केंद्रीय प्रधान कार्यालय से चलाया जाता है और अपने ज्ञात सहयोगियों को 70 से 30 प्रतिशत लाभ पर पैनल या शाखाओं की फ्रेंचाइजी देकर संचालित होता है। ईडी ने कहा कि कई मशहूर हस्तियां महादेव बुक एप का समर्थन कर रही हैं और संदिग्ध लेनदेन के माध्यम से मोटी फीस के बदले में उनके कार्यों को अंजाम दे रही हैं। एजेंसी ने भोपाल में धीरज आहूजा और विशाल आहूजा के रैपिड ट्रैवल्स के यहां पर भी तलाशी ली। ईडी ने कहा कि कंपनी महादेव एप के प्रमोटरों, परिवार, व्यावसायिक सहयोगियों और यहां तक कि उन मशहूर हस्तियों के लिए पूरे टिकटिंग संचालन के लिए जिम्मेदार थी। मिड-डे मुंबई के अनुसार ईडी ने बताया कि साल की शुरुआत फरवरी में सौरभ चंद्राकर ने दुबई में आयोजित भव्य शादी में 200 करोड़ रुपये खर्च किए थे। इस शादी में टाइगर श्राफ, सनी लियोनी, नेहा कक्कड़, आतिफ असलम, राहत फतेह अली खान, विशाल ददलानी, भारती सिंह, एली अव्राम, भाग्यश्री, कीर्ति खरबंदा समेत कई हस्तियां शामिल हुईं थीं। इन सितारों को दुबई लाने के लिए निजी विमान लगाए गए थे। इसके साथ ही शादी में शामिल होने के लिए मशहूर सितारों को अपराध की आय में से भुगतान किया गया था।
No comments