Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

विश्व कप 2023 के लिए आज घोषित होंगे भारत के अंतिम 15 खिलाड़ी

  इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे अंततराष्ट्रीय सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमें आगामी विश्व कप के लिए तैयार ह...

 

इंदौर। भारत और आस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे अंततराष्ट्रीय सीरीज खत्म होने के बाद अब दोनों ही टीमें आगामी विश्व कप के लिए तैयार हैं। आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए सभी 10 टीमों की घोषणा आज (गुरुवार) की जानी है। अंततराष्ट्रीय क्रिकेट समिति (आईसीसी) 28 सितंबर के बाद किसी भी प्रतिस्पर्धी देश को अपनी टीम में बदलाव करने की अनुमति नहीं देगी। टीम में कोई भी बदलाव आईसीसी की सहमति के बिना नहीं हो सकेगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) आईसीसी विश्व कप 2023 के लिए आज अपनी 15 सदस्यीय टीम की घोषणा करेगा। हालांकि भारत ने पहले ही अपनी 23 सदस्यीय संभावितों की घोषणा कर दी है, इसमें कुछ बदलाव हो सकते हैं। भारत की 15 सदस्यीय टीम में अक्षर पटेल या रविचंद्रन अश्विन में से किसे मौका मिलेगा, यह इस समय सभी के बीच चर्चा का विषय है। विश्व भर के तमाम क्रिकेट विशेषज्ञ आईसीसी विश्व कप के लिए भारतीय टीम में किसे शामिल किया जाए, इस पर चर्चा कर रहे हैं। आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे से पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा था कि प्रबंधन ने आगामी क्रिकेट महसमर के लिए पहले ही अपनी टीम का चयन कर लिया है और खिलाड़ियों को भी इसकी जानकारी है। 

No comments