Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कांग्रेस की 90 विधानसभा सीटों के लिए प्रत्याशियों की सूची तय

   रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लगभग सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। हालांकि सूची जारी होने में अभी द...

 

 रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने लगभग सभी 90 विधानसभा सीटों के लिए अपने प्रत्याशियों की सूची तय कर ली है। हालांकि सूची जारी होने में अभी देरी हो सकती है। पितृ पक्ष की वजह से पार्टी अभी सूची जारी करने के मूड में नहीं है। मीडिया से चर्चा करते हुए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने इसके संकेत भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि अभी पितृ पक्ष लग गया है। कुछ लोगों की मान्यता है कि ऐसे में शुभ काम नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि पंडितों से पूछेंगे कि इस बात का काट है या नहीं। पार्टी सूत्रों की मानें तो गुरुवार को मुख्यमंत्री निवास में हुई कोर ग्रुप की बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज, विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने सीटों पर चर्चा की है। प्रत्याशियों की सूची पर अंतिम मुहर लगाने के लिए एक अक्टूबर को कांग्रेस की स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक होगी। इस कमेटी की अध्यक्षता अजय माकन करेंगे। पार्टी सूत्रों की मानें तो कोर ग्रुप ने अलग-अलग सीटों के लिए कहीं सिंगल नाम तो कही पैनल में नाम भेजा है। हालांकि पिछली बैठक में अजय माकन ने कहा था कि केवल सिंगल नाम भेजा जाए मगर कुछ सीटों में अत्यधिक असमंजस के कारण स्क्रीनिंग कमेटी के समक्ष पैनल भेजा जाएगा। 

No comments