Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

यूक्रेन ने लॉन्च किया अंडरवाटर सुसाइड ड्रोन 'मरीचिका', रूस में मच गया हड़कंप

 नई दिल्ली । यूक्रेन और रूस के बीच 19 महीने से जारी जंग में यूक्रेन ने एक नए अंडर वाटर आत्मघाती ड्रोन 'मरीचिका' लॉन्च किया है। यह एक...

 नई दिल्ली । यूक्रेन और रूस के बीच 19 महीने से जारी जंग में यूक्रेन ने एक नए अंडर वाटर आत्मघाती ड्रोन 'मरीचिका' लॉन्च किया है। यह एक स्टार्टअप ड्रोन है, जो समंदर के अंदर दुश्मन के ठिकानों और ब्रिज को तबाह करने के लिए डिजायन किया गया है। कीव लगातार मानव रहित क्षमताओं का विकास कर रहा है। यूक्रेन की तरफ से एक वीडियो जारी किया गया है, जिसमें 'मारीचका' को परीक्षण तैराकी के लिए ले जाते हुए दिखाया गया है। इस मानवरहित अंडर वाटर ड्रोन के परीक्षण से रूसी नौसेना को खतरा पैदा हो गया है। यूक्रेनी सरकार से जुड़े स्टार्टअप अम्मो यूक्रेन में स्वयंसेवी इंजीनियरों द्वारा निर्मित यह प्रोटोटाइप ड्रोन लगभग छह मीटर लंबा है और 600 मील से अधिक की रेंज वाला बताया जा रहा है। माना जा रहा है कि ये ड्रोन 7 अक्टूबर को क्रीमिया को जोड़ने वाले पुल को नेस्तनाबूद कर सकता है। यूक्रेन ने पहले ही चेतावनी दे रखी है कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के जन्मदिन के मौके पर यूक्रेनी सेना क्रीमिया और रूस के जोड़ने वाले पुल को तबाह कर उन्हें बर्थडे गिफ्ट देगा। ब्रिटिश मीडिया 'आई न्यूज' की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि मरीचिका, नाम मैरी के यूक्रेनी समकक्ष के नाम पर रखा गया है। इस ड्रोन की कीमत 350,000 पाउंड यानी 3.53 करोड़ रुपये है। वीडियो में धुंधले चेहरे वाले सैनिकों को एक अज्ञात स्थान पर इस ड्रोन का परीक्षण करते हुए दिखाया गया है। हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि इस ड्रोन को कब सक्रिय सेवा में प्रवेश कर सकता है, लेकिन माना जा रहा है कि यूक्रेन रूस पर युद्ध में निर्णायक बढ़त हासिल करना चाहता है, इसलिए इसे जल्द ही समंदर में उतारा जाएगा। यूक्रेन युद्ध को कवर करने वाली पत्रकार और सिक्योरिटी एक्सपर्ट मारिया एवडिवा ने सोशल मीडिया एक्स पर ड्रोन के जल अवतरण का एक वीडियो पोस्ट किया है और लिखा है, "नया अंडरवाटर ड्रोन मारीचका। रूसी जहाजों का शिकार करते मरीचिका को देखने का इंतजार अब नहीं कर सकते।" बता दें कि युद्ध के दौरान सरकार, निजी क्षेत्र और अंतरराष्ट्रीय समर्थकों के बीच साझेदारी के माध्यम से कीव के ड्रोन उद्योग में नाटकीय परिवर्तन आया है। अब यूक्रेन में हवा, जमीन और समुद्र में आक्रमण के लिए नए किस्म के ड्रोन डिजाइन और तैयार किए जा रहे हैं। इसी कोशिश में मरीचिका अब यूक्रेन के हथियार बेड़े में घरेलू ड्रोनों की तेजी से बढ़ती श्रृंखला के रूप में शामिल हो गया है। यूक्रेन ने हाल के हफ्तों में काला सागर बेड़े और क्रीमिया में अन्य ठिकानों पर हमले बढ़ा दिए हैं, जिसमें समुद्री ड्रोन अहम भूमिका निभा रहे हैं।

क्या है खासियत
यूक्रेन के नए अंडर वाटर ड्रोन को क्रीमिया पर यूक्रेन का ब्रह्मास्त्र माना जा रहा है। यह समंदर पर बने पुल को तबाह करने में सक्षम है। ये ड्रोन अंडर वाटर पनडुब्बी और जहाजों को टारगेट कर सकता है और दुश्मन के रडार से बचकर निकल सकता है। इस ड्रोन की लंबाई 6 मीटर है, जबकि इसकी मारक क्षमता 1000 किलो मीटर तक है। इसकी पेलोड क्षमता 200 किलो है। यानी यह 200 किलो बारूद या विस्फोटक हथियार समंदर के अंदर ढोकर ले जा सकता है।

No comments