बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी के प्राथमिक स्कूल में पालकों ने शिक्षक की मांग को लेकर तालाबंदी कर दी ह...
बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले के ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पीपरछेड़ी के प्राथमिक स्कूल में पालकों ने शिक्षक की मांग को लेकर तालाबंदी कर दी है। स्कूल के मुख्य गेट पर ताला जड़ दिया है और गेट के ही सामने बैठकर बच्चे और पालकगण शिक्षक की मांग कर रहे हैं। बता दें कि बीते सोमवार को ही ग्राम पंचायत पीपरछेड़ी के ग्रामीण व पालकों ने प्राथमिक शाला पीपरछेड़ी में शिक्षक की मांग को लेकर जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा था। साथ ही 29 सितंबर तक मांग पूरी नहीं करने पर 30 सितंबर को स्कूल में तालाबंदी की चेतावनी दी थी। बावजूद शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों ने समय रहते शिक्षक की कमी झेल रहे बच्चों की मांग को पूरा नहीं किया। पालकों की मांग को अनदेखा कर दिया। नतीजा यह हुआ कि आज पालकों ने स्कूल में तालाबंदी कर दी। पालक एवं ग्रामीणों की मानें तो प्राथमिक शाला में बच्चों की दर्ज संख्या 79 है। जिसके बाद भी स्कूल में मात्र दो शिक्षक ही पदस्थ है। जिससे बच्चों की पढ़ाई काफी प्रभावित हो रही है। प्रशासन को सोमवार को शिक्षक की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा गया था। लेकिन आज पर्यंत तक हमारी मांग पूरी नहीं हुई, मजबूरन हमें आज स्कूल में तालाबंदी करनी पड़ी। मौके पर सरपंच वेद राम भुवारे, खेमराज पुरी गोस्वामी उप सरपंच, खूबलाल साहू पंच, मणिलाल ठाकुर पंच, जोहन लाल साहू प्रबंधन समिति भागीरथी साहू अध्यक्ष प्रबंध समिति हेमलता साहू पंच विभा निर्मलकर बसंती साहू ईश्वरी साहू एवं समस्त ग्रामीण मौजूद रहे।
No comments