Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

मध्‍य प्रदेश की विक्रमादित्‍य योजना से मिल रही छात्रों को मदद

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना बनाई है। यह योजना मध्यप्रदेश के होनह...

भोपाल। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार ने गरीब सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए विक्रमादित्य स्कॉलरशिप योजना बनाई है। यह योजना मध्यप्रदेश के होनहार सामान्य वर्ग के बच्चों के लिए है। वह सामान्य वर्ग के बच्चे जो 12वीं में 60 प्रतिशत नंबरों से पास हुए हों और आगे भी पढ़ना चाहते हैं, लेकिन गरीबी के कारण आगे की पढ़ाई नहीं कर पाते हैं। ऐसे सामान्य वर्ग के बच्चों को विक्रमादित्य स्कॉलरशिप से 2500 हजार रुपए हर साल दिये जाते हैं। विक्रमादित्य स्कॉलरशिप के लिए आवेदन सामान्य वर्ग के बच्चे कर सकते हैं। हर साल आवेदन करने के लिए एक तिथि तय की जाती है। उसी के अनुसार सामान्य वर्ग के छात्र आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हैं। विक्रमादित्य स्कॉलरशिप का मुख्य उद्देश्य गरीबी से जूझ रहे सामान्य वर्ग के छात्रों की पढ़ाई में मदद करना है, जिससे वह अपने सपनों को पढ़-लिखकर पूरा कर सकें। सामान्य वर्ग के बच्चे 12वीं की पढ़ाई गरीबी के कारण ना छोड़ दें, इसलिए सरकार विक्रमादित्य छात्रवृत्ति योजना 2023 लेकर आई है। सामान्य वर्ग के गरीब बच्चे 12वीं के बाद पढ़ाई जारी रख सकें, इसलिए उन्हें आर्थिक सहायता दी जाती है। इस योजना के लिए वह ही सामान्य वर्ग का छात्र आवेदन कर सकता है, जो 60 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण हुआ है। इस योजना के लिए मध्यप्रदेश सरकार हर साल 2500 रुपए की स्कॉलरशिप देती है। 

No comments