मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी ने साल 2021 में कमाल कर दिया था। दोनों की जोड़ी में बनी फिल्म ...
मुंबई । बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और फेमस डायरेक्टर रोहित शेट्टी की जोड़ी ने साल 2021 में कमाल कर दिया था। दोनों की जोड़ी में बनी फिल्म 'सूर्यवंशी' को लोगों ने काफी पसंद किया था। इस फिल्म से अक्षय रोहित की कॉप यूनिवर्स का हिस्सा बने। दोनों के पेयर में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। अब दोनों कलाकार एक बार फिर साथ आ रहे हैं। मीडिया को मिली जानकारी के अनुसार, 'आशिकी 2' फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी एक एक्शन थ्रिलर फिल्म की प्लानिंग कर रहे हैं। जिसमें निर्माता रोहित और कलाकार अक्षय कुमार होंगे। हालांकि, इसे लेकर फिल्म मेकर की ओर से किसी भी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई है। अभी स्टार्स और मेकर्स के बीच इसे लेकर विचार-विमर्श चल रहा है। फिल्म की अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें, तो वे जल्द ही फिल्म 'मिशन रानीगंज' में नजर आने वाले हैं। यह फिल्म डायरेक्टर टीनू सुरेश देसाई के निर्देशन में बनी है। फिल्म एक रेस्क्यू ऑपरेशन पर आधारित है। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज किया गया था। 'मिशन रानीगंज' 6 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। अक्षय कुमार की बेहतरीन फिल्मों को देखते हुए हर फिल्म निर्माता उनके साथ काम करना चाहता है। अक्षय जैसे शानदार एक्टर पर कई प्रोड्यूसर पैसा लगाने को तैयार रहते हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार जल्द ही मोहित सूरी की अपकमिंग फिल्म में लीड रोल प्ले कर सकते हैं। मोहित सूरी की ये फिल्म एक्शन थ्रिलर होने वाली है। जिसमें अक्षय एक्शन अवतार में नजर आ सकते हैं। एक्शन सीक्वेंस की जिम्मेदारी रोहित शेट्टी के कंधों पर ही होगी। बताया जा रहा है कि मोहित सूरी कि इस फिल्म का निर्माण रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले किया जाएगा।
No comments