Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप में बड़ा हादसा, पानी से भरी दो टंकियां अचानक हुई ध्‍वस्‍त

  भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप स्थित सेक्टर 4 में मंगलवार की सुबह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पानी...

 

भिलाई। छत्‍तीसगढ़ के भिलाई इस्पात संयंत्र के टाउनशिप स्थित सेक्टर 4 में मंगलवार की सुबह हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, यहां पानी से भरी दो टंकियां अचानक ध्‍वस्‍त हो गई। सुबह 6 बजे हुई इस घटना को लेकर लोगों में हड़कंप की स्थिति निर्मित हो गई। 20-20 लाख लीटर पानी से भारी टंकियां जब धराशायी हुई तो उससे इतनी तेज आवाज उठी कि लोगों को लगा की भूकंप आ गया। घरों से बाहर निकाल कर लोग भागने लगे। कुछ समय पश्चात पता चला कि पानी टंकी ढ़ह गई है।  भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा टाउनशिप के घरों में जलापूर्ति के लिए सभी सेक्टर में बड़ी-बड़ी टंकियां बनाई गई है। इन टंकियां की क्षमता 20 लाख लीटर पानी की है। इनकी ऊंचाई 20 मीटर है। जहां पर प्रतिदिन बड़े- बड़े मोटर्स से पानी भरा जाता है और यह पानी मरोदा टैंक से पाइपलाइन के माध्यम से इन टंकियां तक लाया जाता है। सेक्टर- 4 मार्केट के समीप बनी इन टंकियों से सेक्टर - 3 सेक्टर- 4 की 3000 घरों में जलापूर्ति की जाती थी। सेक्टर - 4 स्थित पानी टंकियां के जर्जर होने की जानकारी भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन के पास थी। उसके द्वारा टंकियां में लीपापोती कर काम चलाया जा रहा था। प्रबंधन की लापरवाही का नतीजा यह रहा कि पूरी तरह से जर्जर हो चुकी टंकियां आज भरभरा कर गिर गई। इसमें किसी तरह की जनहानि नहीं हुई है। भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन द्वारा पानी टंकियों के ढ़हने के बाद बड़ी मात्रा में पड़े मलबे को जेसीबी जैसे बड़े वाहन लगाकर हटवाया जा रहा है। साथ ही यह देखा जा रहा है कि पानी टंकियां के नीचे कोई दबा तो नहीं है। 20-20 लाख लीटर पानी से भरी दोनों टंकियां के गिरने के कारण पूरे मार्केट और आसपास के क्षेत्र में पानी भर गया । वहीं लोगों को आज पीने के पानी के लिए तरसना पड़ा। इन्हीं टंकियाें से पूरे क्षेत्र में जलापूर्ति की जाती थी। अब फिर से घरों में कब पानी आएगा। यह बताने वाला कोई नहीं है। सेक्टर - 4 मार्केट में सर्वेश्वर धाम समिति के लोगों ने पूरे क्षेत्र के लोगों से कहा कि वह पानी के लिए परेशान ना हो । सर्वेश्वर धाम के विजय राठी ने बताया कि मंदिर समिति ने निर्णय लिया है कि वहां पर लगे नलकूप से मोटर पंप चालू कर 24 घंटे लोगों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा। जिससे लोगों को पीने का पानी मिल सके।

No comments