Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर की एयर हाेस्‍टेस की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत

रायपुर। एयर इंडिया की एयर हाेस्‍टेस की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार एयर हाेस्‍टेस रायपुर की रहने वा...

रायपुर। एयर इंडिया की एयर हाेस्‍टेस की मुंबई में संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत की खबर आ रही है। खबरों के अनुसार एयर हाेस्‍टेस रायपुर की रहने वाली थी। बताया जा रहा है कि मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्‍प्‍लेक्‍स के फ्लैट के वाशरूम में एयर हाेस्‍टेस की लाश मिली है। प्राथमिक जांच के अनुसार एयर हाेस्‍टेस की गला काटकर हत्‍या की आशंका जताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एयर इंडिया की एयर हाेस्‍टेस रूपल ओगरे की मुंबई के अंधेरी के एनजी काम्‍प्‍लेक्‍स में संदिग्‍ध परिस्थिति में मौत हो गई। एयर हाेस्‍टेस रायपुर के राजेंद्र नगर की रहने वाली थी। रूपल ओगरे छत्‍तीसगढ़ पुलिस के डीएसपी अजीत ओगरे की (भतीजी) रिश्तेदार बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार वह छत्रपति शिवाजी महाराज अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के करीब अंधेरी के उपनगर में एनजी कॉम्प्लेक्स में अपनी बहन और एक दोस्त के साथ रह रही थी। बताया जा रहा है कि हत्या की घटना के समय रूपल घर पर अकेली थी, उसकी बहन और दोस्त दोनों अपने गृहनगर गए हुए थे। पवई पुलिस और क्राइम ब्रांच के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच शुरू कर दी गई है।

No comments