Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

रायपुर में दो दिनों तक छाएगा जन्माष्टमी का उल्लास

 रायपुर। इस साल अष्टमी तिथि दो दिन होने से दो दिनों तक जन्माष्टमी का उल्लास छाएगा। राजधानी में सबसे खास आकर्षण टाटीबंध स्थित इस्कान मंदिर की...

 रायपुर। इस साल अष्टमी तिथि दो दिन होने से दो दिनों तक जन्माष्टमी का उल्लास छाएगा। राजधानी में सबसे खास आकर्षण टाटीबंध स्थित इस्कान मंदिर की जन्माष्टमी का रहेगा। यहां तीन दिवसीय जन्माष्टमी पर्व छह से आठ सितंबर तक मनाया जाएगा। इस्कान मंदिर के अध्यक्ष एचएच सिद्धार्थ स्वामी एवं महोत्सव समिति के चेयरमैन शुभम सिंघल ने बताया कि इस्कान मंदिर टाटीबंध में मुख्य आकर्षण मल्लिका एवं महक मल्होत्रा की कृष्ण रासलीला का मंचन और फूलों की होली का रहेगा। मुंबई के 19 कलाकार प्रस्तुति देंगे। राधा-कृष्ण के श्रृंगार के लिए पोशाक और आभूषण वृंदावन एवं मुंबई से तथा मंदिर की सजावट कोलकाता से मंगाए गए फूलों से की जाएगी। मंदिर ट्रस्ट के नेतृत्व में इस्कान परिवार से जोड़ने का अभियान सात सितंबर से प्रारंभ किया जाएगा। एक वर्ष में 11 हजार परिवारों को जोड़ने का लक्ष्य है। मंदिर के समन्वय समिति में सुलोचन प्रभु, अमित अग्रवाल, पवन सचदेवा, राजेश किंगर, दिलीप केडिया, राजेंद्र पारख को जिम्मेदारी दी गई है। पहले दिन छह सितंबर को दोपहर 3 बजे से बाल महोत्सव, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता एवं भक्ति नृत्य प्रतियोगिता होगी। शाम 6:30 बजे से राजनांदगांव के निखिल श्याम भजनों की प्रस्तुति देंगे। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी उत्सव समिति के माधवलाल यादव ने बताया कि सदरबाजार स्थित कोतवाली थाने में आधी रात को श्रीकृष्ण जन्म का मंचन किया जाएगा। लाकअप के भीतर से आधी रात को वासुदेव श्रीकृष्ण के जन्म लेते ही प्रतिरूप को टोकरी में रखकर सिर पर थामकर गोपाल मंदिर पहुंचेंगे। इसके अलावा समता कालोनी के खाटू श्याम मंदिर, जवाहर नगर के राधा-कृष्ण मंदिर, बूढ़ापारा में गोकुल चंद्रमा मंदिर समेत विविध मोहल्लों में जन्माष्टमी का उल्लास छाएगा। 

No comments