Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

शाहरुख खान को लेकर संजय मिश्रा बोले- मैं उनसे डरता हूं क्योंकि वह कुछ ज्यादा ही...

 नई दिल्ली । संजय मिश्रा हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। संजय को इंडस्ट्री मे 33 साल हो गए हैं। संजय भले ही साइड रोल में रहे...


 नई दिल्ली । संजय मिश्रा हिंदी सिनेमा के टैलेंटेड एक्टर्स में से एक हैं। संजय को इंडस्ट्री मे 33 साल हो गए हैं। संजय भले ही साइड रोल में रहे हों, लेकिन उनकी एक्टिंग और कॉमेडी ने हमेशा दर्शकों और क्रिटिक्स का ध्यान अपनी ओर खींचा है। संजय ने अब हाल ही में अपने एक्टिंग प्रोसेस को लेकर बात की। संजय का कहना है कि मैं रियल लाइफ में एक्टिंग करता हूं बस उसी से जुड़ी चीजें फिल्म में करता हूं। इतना ही नहीं उन्होंने बताया कि कैसे उन्होंने पहले ही सोच लिया था कि वह हिंदी सिनेमा में काम करेंगे चाहे कुछ भी करूं, लेकिन हिंदी सिनेमा नहीं छोड़ने वाला।

इस दौरान संजय के सामने कुछ एक्टर्स के नाम लिए गए और उनसे एक्टर्स के बारे में 2 लाइन बोलने को कहा। सबसे पहले संजय को अजय देवगन के बारे में पूछा जाता है तो वह कहते हैं अजय बहुत टेक्निकल आदमी हैं और किताब पढ़कर नहीं काम करके। उनको मालूम है सारी टेक्निकल चीजें।

शाहरुख से डरते हैं संजय
इसके बाद संजय से शाहरुख के बारे में पूछा जाता है तो वह कहते हैं उनकी एनर्जी कमाल की है और जमीन भी। तभी होस्ट कहते हैं अच्छे आदमी हैं शाहरुख खान तो संजय कहते हैं मैं थोड़ा डरता हूं अच्छे आदमी से, दामाद नहीं बनाना किसी को। काम के मामले में अच्छे हैं। अच्छे तो हैं ही और जमीन।

अक्षय कुमार को लेकर पूछने पर संजय कहते हैं कि उनकी पहली फिल्म से अब तक उनकी फिल्मों में काफी बदलाव आ गए हैं। उन्हें देखने मे मजा आता है और यही बड़ी बात है। 5-7 सालों में वह अलग-अलग सब्जेक्ट पर फिल्में कर रहे हैं।

सलमान भाई का स्वैग
सलमान के बारे में पूछने पर संजय मिश्रा कहते हैं, 'भाई स्वैग हैं। मुझे उनके स्वैग के अलावा कुछ नहीं दिखता है। अच्छा लगता है उन्हें देखकर।' रणवीर सिंह को लेकर संजय बोले, 'बहुत बढ़िया इंसान हैं। हमने सर्कस फिल्म में साथ में काम किया और हमें लगा मैं अपने डायलॉग की प्रैक्टिस अपनी वैनिटी में करूंगा और वह अपनी, लेकिन रणवीर मेरे पास आए और कहते कि आपके साथ ही प्रैक्टिस करूंगा।'

पंकज त्रिपाठी के साथ बॉन्ड
पंकज के साथ अपने बॉन्ड पर संजय बोले, 'जब भी अपने गांव जाते हैं तो पूछते हैं कि भईया घर पर हैं मैं कहूं नहीं क्यों क्या हुआ तो वह बोलते है कि गांव से आपके लिए कुछ लेकर आया हूं। तो ऐसा हमारा बॉन्ड है। पंकज के घर कुछ गड़बड़ होता है तो दुख होता है। मस्ती करते हैं हम।'

No comments