मुरादाबाद । मुरादाबाद में युवती ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों पर ही गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार प्रेमी उसे घुमाने के बहाने सा...
मुरादाबाद । मुरादाबाद में युवती ने अपने प्रेमी और उसके दोस्तों पर ही गैंगरेप का आरोप लगाया है। युवती के अनुसार प्रेमी उसे घुमाने के बहाने साथ लेकर गया था। फिर उसे नशीला पदार्थ खिलाकर बेहोश कर दिया। उसकी आंख खुली तो पूरी तरह नैकेड थी। शरीर पर कोई कपड़ा नहीं था। सामने प्रेमी समेत उसके चार दोस्त खड़े थे। प्रेमी ने युवती के अश्लील वीडियो भी अपने मोबाइल से बना लिए। धमकी दी की कि अगर मुंह खोला तो वीडियो वायरल हो जाएगा। युवती की शिकायत पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है। युवती मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के एक मुहल्ले की रहने वाली है। उसका प्रेमी शुएब भी उसके घर के ठीक सामने ही रहता है। पीड़िता ने कहा कि वो बचपन से ही शुएब को जानती है। दोनों में शुरू से ही अच्छी दोस्ती रही है। लेकिन, डेढ़ साल पहले ये दोस्ती अफेयर में बदल गई। इसके बाद से शुएब और युवती के बीच फिजिकल रिलेशन बने। कहा कि शुएब ने शादी करने का वादा किया था। वो लगातार मुझे मिलता रहता था। मुझे नहीं पता था कि उसके मन में क्या चल रहा है। मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि वो मुझे इस तरह बर्बाद कर देगा। युवती ने बताया कि शुएब कोहिनूर तिराहे पर स्थित एक नर्सिंग होम में कंपाउंडर था। पीड़िता की मां की मौत हो चुकी है। युवती ने बताया कि उसके पिता मजदूरी करने जाते थे तो वो घर पर अकेली होती थी। इसी का फायदा उठाकर शुएब घर में आ जाता था और उसके साथ रेप करता था। युवती ने कहा कि वो भी मिलने शुएब के घर जाती थी। लेकिन, एक बार उसकी मां के देख लेने के बाद शुएब के घर पर उसके पिता ने कैमरे लगवा दिए थे। इसके बाद से वो उससे बाहर ही मिलती थी। जब शुएब के घर वालों को हमारे रिश्ते के बारे में पता चला तो शुएब अपने वादे से साफ मुकर गया। डेढ़ साल तक शारीरिक शोषण करने के बाद उसने शादी करने से भी इनकार कर दिया। इसलिए मैंने मझोला थाने में शिकायत कर दी। इसके बाद शुएब और उसके परिजन निकाह करने के लिए तैयार हो गए थे। युवती ने कहा कि थाने में समझौते के बाद शुएब और उसके घर वालों ने ऐसे एहसास कराया कि वो निकाह की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच 18 जून को शुएब ने कहा कि चलो तुम्हें हाईवे पर घुमाकर लाता हूं। ये कहकर वो मुझे कार से ले गया। कार में पहले से 3 युवक और थे। इनमें से एक शुएब का भाई उवैस था। उवैस ने मुझे खाने को समोसा और कोल्ड ड्रिंक दी। कोल्ड ड्रिंक पीते ही मैं बेहोश हो गई। रात के करीब 11 बजे मुझे होश आया तो मैं कुंदरकी में टावर के पास पड़ी थी। मेरे शरीर पर एक भी कपड़ा नहीं था। मैंने देखा तो ठीक सामने हाथ में मोबाइल लिए मेरा प्रेमी शुएब खड़ा था। उसने मुझे मेरी न्यूड वीडियो दिखाकर कहा कि किसी से कुछ भी कहा तो ये वीडियो वायरल कर दूंगा। कहा कि शुरू में बदनामी के डर से खामोश रही। 30 जुलाई को शुएब की मां ने भी मुझे धमकाया। इसके बाद एसएसपी मुरादाबाद से मिलकर पूरे मामले की शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने शुएब, उवैस और अन्य अज्ञात आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप की एफआईआर दर्ज कर ली। लेकिन, इसके बाद भी आरोपी मुझे चैन से जीने नहीं दे रहे हैं। लगातार धमकियां दी जा रही हैं।
No comments