नई दिल्ली . सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स किसी शादी में ढोल बजाता दिखाई दे रहा है. ऊंची कद-काठी, ल...
नई दिल्ली . सोशल मीडिया पर इन दिनों एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स किसी शादी में ढोल बजाता दिखाई दे रहा है. ऊंची कद-काठी, लंबे बाल और घनी दाढ़ी वाला ये शख्स साउथ से सुपरस्टार एक्टर यश (Yash) की तरह दिख रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद हर कोई शख्स को केजीएफ (KGF) का रॉकी बता रहा है. जिसने भी पहली नजर में वीडियो देखा उसे यही लगा कि ये एक्टर यश ही हैं. हालांकि ऐसा नहीं है ढोल बजा रहे शख्स ने यश की तरह ही अपना हेयरस्टाइल और दाढ़ी बना रखा है. सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आने के बाद यूजर्स कमेंट बॉक्स पर मजेदार कमेंट कर रहे हैं. कैप्शन में यूजर ने लिखा, ‘ये किस लाइन में आ गए रॉकी भाई?’ वही एक अन्य यूजर ने लिखा, ‘रॉकी भाई सीक्रेट मिशन पर हैं.’ वीडियो में शादी में आए अन्य मेहमानों को भी देखा जा सकता है, इसी बीच यश जैसा नजर आ रहे शख्स कि किसी ने पीछे से वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया. एक यूजर ने कमेंट बॉक्स में कहा, ‘केजीएफ पार्ट 3 का खुलासा.’ वीडियो पर आ रहे कमेंट पढ़कर भी आपके पेट में हंस-हंसकर दर्द हो जाएगा. एक यूजर ने लिखा, अपना पूरा सोना खोने के बाद रॉकी भाई ये काम करने पर मजबूर हो गए. वीडियो को अब तक 2 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है. सुपरस्टार यश की बात करें तो हाल ही में उन्होंने सिनेमा जगत में अपने 14 साल पूरे किए हैं. इस मौके पर उनकी पत्नी और एक्ट्रेस राधिका पंडित ने एक खूबसूरत नोट सोशल मीडिया पर पोस्ट किया.
No comments