Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

सीएम शिवराज ने बुरहानपुर से लाड़ली बहनों के खाते में डाली 1579 करोड़ रुपये की राशि

बुरहानपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के खातों में राशि देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने दो बहनों का पूजन किया और उन...

बुरहानपुर। सीएम शिवराज सिंह चौहान लाड़ली बहनों के खातों में राशि देने के लिए कार्यक्रम में पहुंचे। यहां उन्होंने दो बहनों का पूजन किया और उनका आशीर्वाद लिया। बुरहानपुर के रेणुका मंडी परिसर में आयोजित हो रहे इस कार्यक्रम में लाड़ली बहनों ने सीएम शिवराज स्वागत किया। सीएम प्रदेश की 1.31 करोड़ लाड़ली बहनों के खाते में पांचवी किस्त के 1250 रुपये जारी किए। 1579 करोड़ रुपये डाले। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आज बहनों ने अपने भाई की आरती उतारी तो मैं भावुक हो गया। वचन देता हूं तुम्हारे जीवन में अंधेरा नहीं रहने दूंगा वचन देता। ईश्वर ने जैसे नरेन्द्र मोदी को वैभवशाली भारत के निर्माण के लिए बनाया है, उसी तरह मुझे बेटियों और बहनों को ससक्त बनाने के लिए भेजा है। मध्य प्रदेश की सभी जाति धर्म की बेटियां और बहनें मेरे लिए एक समान हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव के लिए पांच अक्टूबर के बाद कभी भी अचार संहिता लग सकती है। इसलिए इस माह लाड़ली बहना योजना की राशि छह दिन पहले ही महिलाओं के खाते में डाली जा रही है। कार्यक्रम में सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल, पूर्व मंत्री महापौर माधुरी पटेल, अर्चना चिटनिस सहित अन्य भाजपा नेता व जनप्रतिनिधि मौजूद हैं।  सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सभा में कहा कि अगले साल से आधी बहनें यदि लिख कर दे देंगी तो मैं उस शराब दुकान को नहीं खुलने दूंगा। लोग कहते हैं मैं मुफ्त बांट रहा हूं, हां मैं बांटूंगा, डंके की चोट पर बांटूंगा, क्योंकि ये उनका हक है। 

No comments