Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में 20 प्रतिशत बढ़ा प्रत्याशियों का खर्च

  रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च का 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। जिला नि...

 

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान में उतर रहे प्रत्याशियों द्वारा किए जाने वाले खर्च का 20 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया है। जिला निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार कर भेजी गई दरों की सूची पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा मुहर लगा दी गई है। वहीं, अब नेताओं की चुनावी थाली महंगी हो जाएगी। पिछले चुनाव के मुकाबले स्पेशल थाली के दाम 100 रुपये से बढ़ाकर 160 रुपये कर दिए गए हैं। वहीं, सामान्य थाली के दाम में 25 रुपये का इजाफा किया गया है। इसी तरह हाफ काफी का रेट पिछले चुनाव की तुलना में दोगुना करते हुए 10 से बढ़ाकर 20 रुपये कर दिया गया है। वहीं, समोसे की दर आठ से बढ़ाकर 10 रुपये, पोहा पांच रुपये और पूड़ी सब्जी की कीमत 10 रुपये बढ़ाई गई है। इसके साथ ही पानी की बोतल, कोल्ड ड्रिंक, वाल पेंटिंग सहित सभी चीजों में भी बढ़ोतरी की गई है। इस तरीके से लगभग लगभग 130 आइटम के दाम तय कर दिए हैं। इसे लेकर नईदुनिया द्वारा 25 अगस्त को ही 20 प्रतिशत तक बढ़ोतरी को लेकर खबर का प्रकाशन किया था। अंतत: उसी सूची पर चुनाव आयोग द्वारा मुहर लगा दी गई है। चुनाव के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में बड़े-बड़े राजनीतिक हस्तियों की सभाएं होती हैं। इसके लिए हेलीपैड भी तैयार किए जाते हैं। ऐसे में इस बार हेलीपैड का खर्च 10 हजार से बढ़ाकर 12 हजार रुपये तक किया गया है। पंडाल, मंच, झंडे, टेबल, पंखा, कूलर परदा, कपड़ा बैनर सहित अन्य सामग्रियों के रेट में भी बढ़ोतरी की गई है। 44 इंच का एलईडी डिस्प्ले का किराया इस बार 5,000 रुपये प्रति नग प्रति 12 घंटे के तय किया गया है, जो कि पिछली बार 3000 था। वहीं, प्रोजेक्टर का किराया प्रतिदिन 2,500 से बढ़ाकर 3,500 रुपये करने का प्रस्ताव है। इसके अलावा पार्टी कार्यालय का किराया प्रतिमाह 30 रुपये वर्गफीट से बढ़ाकर 32 रुपये करने का प्रस्ताव है। रायपुर उप निर्वाचन अधिकारी गजेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा, सभी प्रत्याशियों से चर्चा कर खर्च की दरें तैयार कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। जिस पर अंतिम मुहर राज्य कार्यालय द्वारा लगा दी गई है। लगभग 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई है।  

No comments