Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

कजाकिस्तान के खदान में लगी भीषण आग, 21 लोगों की मौत

अस्ताना । कजाकिस्तान के कारागांडा क्षेत्र में स्थित कोस्टेंको खदान में भीषण आग लगने से करीब 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हैं...

अस्ताना । कजाकिस्तान के कारागांडा क्षेत्र में स्थित कोस्टेंको खदान में भीषण आग लगने से करीब 21 लोगों की मौत हो गई, जबकि 18 अन्य घायल हैं। स्थानीय मीडिया ने शनिवार को एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। स्थानीय मीडिया ने आर्सेलरमित्तल टेमिरटाउ कंपनी के हवाले से बताया कि अब तक 21 खनिकों के शव मिल चुके हैं और 23 खनिक खदान में फंसे हुए हैं। करीब 18 घायल खनिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अंतिम रिपोर्ट मिलने तक बचाव अभियान जारी था। गवर्नर यरमगनबेट बुलेकपायेव ने कहा कि घटना के वक्त खदान के अंदर 252 लोग मौजूद थे। कुल 208 खनिकों को निकाला गया है।

No comments