देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है। उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी ...
देहरादून । उत्तराखंड में एक बार फिर धरती डोली है। उत्तराखंड में 24 घंटे के अंदर दूसरी बार भूकंप के झटके आए हैं। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी वेबसाइट के अनुसार, उत्तरकाशी में भूकंप सुबह 3.49 बजे धरती की सतह से करीब 5 किमी नीचे आया। बुधवार सुबह करीब 10.55 बजे चमोली जिले में 2.6 तीव्रता का भूकंप आया था। रिपोर्ट के अनुसार, राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र (एनसीएस) 24/7 आधार पर देश में भूकंप गतिविधि की निगरानी के लिए पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय के तहत केंद्र की नोडल एजेंसी है। 11 सितंबर को उत्तरकाशी जिले में 2.9 तीव्रता का भूकंप आया था। एक दिन पहले 10 सितंबर को उत्तराखंड के चमोली जिले में 2.5 तीव्रता का भूकंप आया था इससे पहले 29 अगस्त को उत्तरकाशी और बागेश्वर जिलों में क्रमशः 2.8 और 2.5 तीव्रता के दो भूकंप आए थे।
No comments