इंदौर। बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अदाकारी हर किसी को दीवाना बना देती है। साल 2020 में एक्ट्रेस की फेमस वेब सीरीज '...
इंदौर।
बाॅलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की अदाकारी हर किसी को दीवाना
बना देती है। साल 2020 में एक्ट्रेस की फेमस वेब सीरीज 'आर्या' की शुरुआत
हुई। इस फिल्म के साथ सुष्मिता ने लंबे समय के बाद एक्टिंग की दुनिया में
वापसी की थी। सुष्मिता की ये वापसी धमाकेदार रही और सीरीज जमकर हिट हुई।
आर्या सीरीज के दो सीजन पहले ही आ चुके हैं और ये दोनों सीजन को दर्शकों का
भरपूर प्यार मिला है। अब जल्द ही 'आर्या 3' को रिलीज करने के लिए सुष्मिता
पूरी तरह से तैयार हैं। हाल ही में 'आर्या 3' की रिलीज डेट अनाउंस की गई
है। पिछले काफी समय से फैंस सुष्मिता सेन की 'आर्या 3' का इंतजार कर रहे
थे। कुछ समय पहले ही इस सीरीज के तीसरे सीजन की अनाउंसमेंट हुई थी, जिसके
बाद से ही फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई थी। वहीं, अब आर्या 3 की रिलीज डेट
सामने आ गई है। सुष्मिता ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर आर्या 3 की रिलीज
डेट को लेकर एक मोशन वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में निर्देशक राम
माधवानी ने सीरीज की रिलीज डेट का एलान किया है। 'आर्या 3', 3 नवंबर 2023
को ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर रिलीज की जाएगी।
No comments