Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

33 साल बाद बनी अमिताभ बच्चन और रजनीकांत की जोड़ी

मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की आखिरी रिलीज फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड धमाका किया है। फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक की कमाई की है और अब फैन्स 'थ...


मुंबई। सुपरस्टार रजनीकांत की आखिरी रिलीज फिल्म जेलर ने वर्ल्डवाइड धमाका किया है। फिल्म ने 600 करोड़ से अधिक की कमाई की है और अब फैन्स 'थलाइवर 170' के लिए एक्साइटिड हैं। 'थलाइवर 170' को एक और वजह जो खास बनाती हैं वो है, अमिताभ बच्चन संग 33 साल बाद रजनीकांत का नजर आना। 'थलाइवर 170'से रजनीकांत ने अमिताभ संग एक फोटो शेयर की है और 'बिग बी' की तारीफ की है। 

क्या है रजनीकांत का सोशल मीडिया पोस्ट...

रजनीकांत ने एक्स (ट्विटर) पर अमिताभ बच्चन संग तस्वीर शेयर की है। तस्वीर में दोनों का बॉन्ड साफ दिख रहा है और फैन्स इस फोटो पर प्यार लुटा रहे हैं। अमिताभ संग फोटो शेयर करते हुए रजनीकांत ने लिखा, '33 साल के बाद.. मैं एक बार फिर से मेरे मेंटर, शानदार, अमिताभ बच्चन के साथ थलाइवर 170 में काम करूंगा। लायका प्रोडक्शन वाली फिल्म का निर्देशन टीजे ज्ञानवेल करेंगे। मेरा दिल खुशी से झूम रहा है।' 

थलाइवर 170 की बाकी डिटेल्स...

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 'थलाइवर 170' एक वास्तविक जीवन की घटना से प्रेरित है। इसमें रजनीकांत एक पुलिस वाले की भूमिका निभाते नजर आएंगे। गौरतलब है कि इससे पहले अमिताभ बच्चन और रजनीकांत ने हम, अंधा कानून और गिरफ्तार में साथ काम किया है। फिल्म में रजनीकांत और अमिताभ के अलावा  राणा डग्गुबाती, फहाद फासिल, रितिका सिंह, मंजू वॉरियर और दसरा विजयन प्रमुख किरदारों में दिखेंगे। वहीं फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर अरिरुद्ध रविचंद्र होंगे, जो हाल ही में जवान को लेकर चर्चा में रहे।

No comments