Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

भिलाई स्‍टील प्‍लांट के ब्लास्ट फर्नेस-7 में आग, हादसे के बाद उत्पादन दो घंटे प्रभावित

  भिलाई। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 में आग की वजह से उत्पादन करीब दो घंटे तक थमा रहा। पीएलसी का एक हिस्सा जल गया था, जिसे स्टोर कर लिया गया।...

 

भिलाई। बीएसपी के ब्लास्ट फर्नेस-7 में आग की वजह से उत्पादन करीब दो घंटे तक थमा रहा। पीएलसी का एक हिस्सा जल गया था, जिसे स्टोर कर लिया गया। वहीं, फर्नेस-1 से 6 तक का हाइलाइन स्ट्रक्चर गिरने की वजह से हड़कंप मचा हुआ है। रातभर मरम्मत कार्य चलता रहा। वैकल्पिक व्यवस्था से कच्चे की सप्लाई को बहाल किया जा रहा है। उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक पूरे स्ट्रक्चर को खड़ा करने में महीनों का समय लग सकता है। फिलहाल, पॉकेट बनाकर किसी तरह से उत्पादन को बहाल करने की कवायद चल रही है। इलेक्ट्रिक सप्लाई के लिए बेस बार स्ट्रक्चर का इस्तेमाल किया जाता है। यही स्ट्रक्चर गुरुवार दिन में करीब साढ़े 3 बजे गिर गया। गनीमत यह रहा कि कोई कर्मचारी या अधिकारी हादसे की चपेट में नहीं आए। वरना, बड़ी अनहोनी हो सकती थी। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट फर्नेस-1 से 6 तक का हाइलाइन स्ट्रक्चर ढह गया है। ब्लास्ट फर्नेसस-5 के उत्पादन को बहाल रखने में कामयाबी मिली। इसी स्ट्रक्चर के माध्यम से ही ट्रांसफर कार मटेरियल लेकर चलती है। यही फर्नेस के बंकर तक जाता है। आयरन ओर और सिंटर की सप्लाई करता है।

No comments