Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

झारखंड के लोटिया डैम में छह बच्चे डूबे

 रांची  । झारखंड में हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटिया डैम में छह बच्चे डूब गए। पुलिस सूत्रो...

 रांची  । झारखंड में हजारीबाग जिले के इचाक थाना क्षेत्र के नेशनल पार्क के सालपर्ण जंगल से सटे लोटिया डैम में छह बच्चे डूब गए। पुलिस सूत्रों ने आज यह बताया कि इनमें से दो बच्चों का शव बरमाद कर लिया गया है जबकि चार बच्चों का पता नहीं चल पाया है। सूत्रों ने बताया कि इस घटना की सूचना मिलते ही इचाक पुलिस घटनास्थल पर पहुंची गई है और बच्चों की तलाश में जुट गई है। सभी बच्चे हजारीबाग शहर से लोटिया डैम घूमने गए थे और डैम में नहाने के दौरान यह यह घटना हुई।डूबने वाला बच्चों में रजनीश पांडे,सुमीत कुमार, मयंक सिंह,प्रवीण गोप,ईशान सिंह और शिवसागर शामिल हैं।

No comments