Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान कार से चार लाख कैश बरामद

  महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ में चुनावी हलचल के बीच महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महासमुंद पुलिस ने थाना सिंघाड़ा के रेहटिखोल बैरियर ...

 

महासमुंद। छत्‍तीसगढ़ में चुनावी हलचल के बीच महासमुंद पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। महासमुंद पुलिस ने थाना सिंघाड़ा के रेहटिखोल बैरियर से वाहन चेकिंग के दौरान तीन लोगों के साथ 3 लाख 94 हजार कैश जब्त किया है। पुलिस ने कैश को कब्जे में ले लिया है और पकड़े गए लोगों से पूछताछ कर रही है। बतादें कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो दिनों में लगभग 70 लाख की नगद के साथ सामग्री जब्त की है। पुलिस ने पकड़े गए आरोपितों का नाम भूपेन्द्र देवांगन (23 साल), दीपक कुमार शर्मा (26 साल) और अमरदीप सिंह (30 साल) बताया है। तीनों रायपुर के रहने वाले हैं। हालांकि यह पैसा किसका है और कहां ले जाया जा रहा था, अभी इसका साफ-साफ पता नहीं चल पाया है।  पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक कार ओडिशा की तरफ से कैश लेकर महासमुंद की ओर आ रही है, जिस पर एसपी ने सिंघोड़ा टीआई को निर्देश दिए थे। इसके बाद रेहटिखोल बैरियर पर पुलिस लगातार आने-जाने वाले लोगों से पूछताछ कर रही थी। इसी दौरान एक कार में तीन लोग महासमुंद की ओर आ रहे थे। पुलिस को उन पर शक हुआ। पुलिस ने कार की तलाश ली तो सीट के पीछे बने चेंबर में एक बैग मिला जिसमें कैश रखा था। पुलिस तीनों से कैश के बारे में पूछताछ की लेकिन तीनों ठीक से जवाब नहीं दे सके। फिलहाल पुलिस तीनों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। 

No comments