बिलासपुर । पर्ची दिखाने की बात को लेकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने साइकिल स्टैंडकर्मी से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने चाकू ...
बिलासपुर । पर्ची दिखाने की बात को लेकर मोटरसाइकिल सवार दो युवकों ने साइकिल स्टैंडकर्मी से विवाद शुरू कर दिया। इसके बाद दोनों युवकों ने चाकू से कर्मचारी पर हमला कर दिया। इससे कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया। शुक्रवार को पुलिस ने दोनों आरोपित को गिरफ्तार किया है। आसपास के लोगों ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है। ग्राम कर्रा निवासी प्रीतम लाल कश्यप खेती किसानी करते है। उन्होंने अपनी शिकायत में पुलिस को बताया कि उनका बेटा धीरज कश्यप खूंटाघाट में मोटरसाइकिल स्टैंड में काम करता है। बीते चार अक्टूबर को वह काम पर गया था। दोपहर 2:30 बजे धीरज काम कर रहा था। इस बीच चकरभाठा के विकास नगर निवासी आरोपित किशोर सारथी (23) व अमन रजक (20) मोटरसाइकिल से आए और कहा कि हमारा एक गाड़ी खूंटाघाट के मेन गेट के अंदर में है, जिसे लेकर जाना है। तब धीरज ने स्टैंड की पर्ची की मांग की। इसी बात पर दोनों युवक गाली-गलौज करने लगे और जान से मारने की धमकी देते हुए धारदार हथियार निकालकर जानलेवा हमला कर दिया। इसके अलावा हाथ-मुक्का से मारपीट भी की। घायल युवक ने चिल्लाया, तो आवाज सुनकर कैंटीन में काम करने वाले जगतराम पटेल, दुर्गा यादव दौड़कर आए। तब तक दोनों युवक फरार हो गए। इसके बाद घायल धीरज को रतनपुर स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। वहां से उसे सिम्स रेफर कर दिया है। पीड़ित व स्वजन की शिकायत पर पुलिस अपराध दर्ज कर आरोपितों की तलाश में जुटी थी। शुक्रवार को पुलिस की टीम दोनों आरोपित को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
No comments