कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रेल हादसे पर जांच की मांग की और सवाल उ...
कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोमवार को आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में रेल हादसे पर जांच की मांग की और सवाल उठाया कि रेलवे कब ‘नींद’ से बाहर आएगा। सुश्री बनर्जी ने एक्स पर कहा, “एक और विनाशकारी रेल टक्कर। इस बार आंध्र प्रदेश के विजयनगरम जिले में हुयी, जिसमें दो यात्री ट्रेनें शामिल थी। अब तक कम से कम आठ लोगों की मौत हो गई और कम से कम 25 से अधिक घायल हो गए।” उन्होंने पीड़ितों के परिजनों के प्रति एकजुटता जताते हुए शीघ्र बचाव कार्य और घटना की तत्काल जांच की मांग की। सुश्री बनर्जी ने सवाल किया , “रेलवे कब नींद से बाहर आएगा?”
No comments