नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी के पर्व पर द...
नयी दिल्ली । राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को असत्य पर सत्य की जीत का प्रतीक विजयादशमी के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। श्रीमती मुर्मू ने कहा 'दशहरा के पावन त्योहार पर सभी देशवासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।' उन्होंने एक्स पर लिखा 'दशहरा, जिसे विजयादशमी के रूप में भी मनाया जाता है, हमें सत्य और धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। इस पावन पर्व पर मेरी मंगल कामना है कि हम सब पूरी मानवता के कल्याण की भावना के साथ सत्य और न्याय के पथ पर आगे बढ़ते रहें। श्री मोदी ने भी विजयादशमी के पर्व पर देशवासियों को बधाई दी। प्रधानमंत्री ने एक्स पर कहा 'देशभर के मेरे परिवारजनों को विजयादशमी की हार्दिक शुभकामनाएं। यह पावन पर्व नकारात्मक शक्तियों के अंत के साथ ही जीवन में अच्छाई को अपनाने का संदेश लेकर आता है।
No comments