रायपुर। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली ले जा रहे एक विशेष विमान को लखनऊ में उतारा गया। सीएम बघेल एक चार्टेड विमान से स...
रायपुर।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को दिल्ली ले जा रहे एक विशेष
विमान को लखनऊ में उतारा गया। सीएम बघेल एक चार्टेड विमान से सोमवार को
रायपुर से दिल्ली के लिए उड़ान भरी। लेकिन खराब मौसम की वजह से उनके विमान
को लखनऊ के लिए डायवर्ट कर दिया गया। बताया जा रहा है कि सीएम भूपेश बघेल
आज सुबह 10.30 बजे दिल्ली के लिए रवाना होंगे। बतादें कि कांग्रेस की
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होने के लिए सीएम बघेल सोमवार को
रायपुर से दिल्ली रवाना हुए थे। उनके साथ कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष दीपक
बैज, डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव एवं विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत भी मौजूद
है। सीएम बघेल सहित इन सभी नेताओं को आज दिल्ली में बैठक में कांग्रेस की
केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में शामिल होना है। दिल्ली में कांग्रेस
केंद्रीय चुनाव समिति की बड़ी बैठक है। बैठक में कांग्रेस प्रत्याशियों की
दूसरी लिस्ट को लेकर चर्चा होगी। मंगलवार को केंद्रीय चुनाव समिति के
सदस्यों के साथ ही छत्तीसगढ़ के नेताओं की बैठक होगी।
No comments