Page Nav

HIDE

Grid

GRID_STYLE

Pages

ब्रेकिंग

latest

गुंडरदेही में भाजपा नेताओं की बगावत, जानें किन नेताओं ने लिया नामांकन फार्म

 बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दूसरे दिन बालोद जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौंडीलोहारा के लिए 2 एवं विधानसभा क्षेत्र क...

 बालोद। विधानसभा आम निर्वाचन 2023 के अंतर्गत दूसरे दिन बालोद जिले के विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौंडीलोहारा के लिए 2 एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुंडरदेही के लिए 1 अभ्यर्थी ने अपना नाम निर्देशन पत्र जमा किया। डौंडीलोहारा से कांग्रेस प्रत्याशी अनिला भेड़िया और भाजपा प्रत्याशी देवलाल ठाकुर ने नामांकन जमा किया तो वहीं गुंडरदेही से दौलत राम कोसरे ने नामांकन जमा किया। हालांकि डौंडीलोहारा से उक्त दोनों प्रत्याशी ने शुभ मुहूर्त में अपना नामांकन जमा किया है। लेकिन गुरुवार 25 अक्टूबर को कांग्रेस द्वारा निर्धारित नामांकन रैली में प्रत्याशी अनिला भेड़ियां शामिल होंगी। साथ ही संजारी बालोद विस प्रत्याशी संगीता सिन्हा और गुंडरदेही विस प्रत्याशी कुंवर सिंह निषाद शामिल होंगे। कांग्रेस के नामांकन रैली में स्टार प्रचारक भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे। वहीं 26 अक्टूबर को भाजपा के तीनों प्रत्याशी डौंडीलोहारा से देवलाल ठाकुर, संजारी बालोद से राकेश यादव एवं गुंडरदेही से वीरेंद्र साहू भी शक्ति प्रदर्शन कर रैली के जरिये नामांकन दाखिल करेंगे। भाजपा के नामांकन रैली में केंद्रीय स्टार प्रचारक के आने की संभावना जताई जा रही है।  इसी तरह जिले के तीनों विधानसभा से सोमवार को कुल 16 अभ्यर्थियो ने नामांकन फार्म लिया है। विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 59 संजारी बालोद के लिए कुल 7 जिनमें भाजपा से अधिकृत प्रत्याशी राकेश यादव, झम्मन लाल हिरवानी, चंद्रभान साहू, आशा श्रीवास, गौकरण गंगबेर, दुष्यंत नागवंशी और विनोद नागवंशी एवं विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 डौंडीलोहारा के लिए कुल 2 देवलाल ठाकुर एवं गिरवर सिंह ठाकुर तथा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 61 गुण्डरदेही के लिए कुल 7 अभ्यर्थी कुंवर सिंह निषाद, वीरेंद्र कुमार साहू, संध्या भारद्वाज, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, डॉ. बालमुकुंद देवांगन, नीतीश कुमार ग्वालेन्द्र, एवं मुरलीधर साहू ने नाम निर्देशन पत्र लिया है। बता दे कि सोमवार तक कि स्तिथि में संजारी बालोद विधानसभा से 15, डौंडीलोहारा विधानसभा से 3 और गुंडरदेही विधानसभा से कुल 14 अभ्यर्थियो ने नामांकन फार्म लिया है। सोमवार को गुंडरदेही विधानसभा से जिन अभ्यर्थियो ने नामांकन फार्म लिया हैं, उनमें से कई नाम चौंकाने वाले हैं। भाजपा से जिला पंचायत सदस्य संध्या भारद्वाज, पुष्पेंद्र चन्द्राकर, नीतीश ग्वालेन्द्र, पूर्व विधायक बालमुकुंद देवांगन और भाजपा के वरिष्ठ नेता मुरलीधर साहू ने बगावती तेवर दिखाते हुए नामांकन फार्म लिया है। जबकि भाजपा ने पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू को गुंडरदेही विधानसभा से अधिकृत प्रत्याशी बनाकर मैदान में उतारा हैं। प्रत्याशी बदलने और विरोध में उक्त सभी लोगों ने एक साथ बगावती तेवर दिखाया है, क्‍योंकि उक्त सभी लोगों ने भाजपा से गुंडरदेही विधानसभा के लिए दावेदारी प्रस्तुत की थी। लेकिन आलाकमान ने पूर्व विधायक वीरेंद्र साहू पर अपना दांव खेला हैं। अगर बागी तेवर दिखाने वाले लोगों से भाजपा मान मनौव्वल करने में सफल हो जाती है, तो ठीक, नही तो भाजपा को यहां मुंह की खानी पड़ सकती हैं। 

No comments