वाराणसी जौनपुर । वाराणसी-लखनऊ रूट पर जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच निर्माणाधीन कार्ड लाइन के काम को अंतिम रूप देने के लिए 17 ...
वाराणसी जौनपुर । वाराणसी-लखनऊ रूट पर जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच निर्माणाधीन कार्ड लाइन के काम को अंतिम रूप देने के लिए 17 से 29 अक्तूबर तक ब्लॉक लिया जाएगा। इस अवधि में वाराणसी-जफराबाद-सुल्तानपुर-लखनऊ और जफराबाद-अयोध्या-लखनऊ रूट की वाराणसी से चलने और गुजरने वाली 23 ट्रेनें बदले मार्ग से चलाई जाएगी। उत्तर रेलवे (लखनऊ मंडल) की सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि जौनपुर जंक्शन से जौनपुर सिटी होकर सुलतानपुर व लखनऊ जाने वाली ट्रेनों का जफराबाद में इंजन घुमाना (रिवर्सल करना) पड़ता है। इस समस्या दूर करने के लिए जौनपुर जंक्शन-जफराबाद के बीच से कार्ड लाइन बन रही है। जो जफराबाद-जौनपुर सिटी स्टेशन के बीच निकलेगी। इससे जौनपुर जंक्शन व सिटी को जाने वाली ट्रेनों को जफराबाद नहीं जाना पड़ेगा। लाइन को अंतिम रूप देने के लिए नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के लिए ब्लॉक लिया जाना है। कैंट स्टेशन पर यार्ड रीमॉडलिंग का काम 15 अक्तूबर पूरा होने के बाद यहां से रद और डायवर्ट ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा। इसके बाद यहां से चलने और गुजरने वाली ट्रेनें परवर्तित मार्ग से चलेंगी।
No comments