इंदौर। अपनी एक्शन फिल्मों के लिए फेमस रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' लेकर आने वाले हैं। एक बार फिर अजय देवगन क...
इंदौर। अपनी एक्शन फिल्मों के लिए फेमस रोहित शेट्टी जल्द ही अपनी अपकमिंग फिल्म 'सिंघम अगेन' लेकर आने वाले हैं। एक बार फिर अजय देवगन के साथ रोहित शेट्टी अपनी शानदार फिल्म पेश करने वाले हैं। इस बार फिल्म में करीना कपूर भी नजर आएंगी। करीना ने सेट से कुछ तस्वीरें शेयर कर फिल्म में अपनी एंट्री पर मुहर लगा दी है। लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि करीना के साथ-साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण भी दिखाई देंगी। सिंघम अगेन की शूटिंग भी शुरू हो गई है। फिल्म के कुछ हिस्से की शूटिंग हैदराबाद में होगी। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 'सिंघम अगेन' का क्लाईमैक्स हैदराबाद में शूट होगा, जो कि काफी शानदार होने वाला है। इस एक्शन सीन में अजय देवगन के साथ-साथ चार और बड़े कलाकार नजर आने वाले हैं। क्लाइमैक्स सीन में फिल्म के लीड कलाकारों के अलावा और भी कलाकार एंट्री लेने वाले हैं। क्लाइमैक्स की शूटिंग का बजट 25 करोड़ रुपये है। रणवीर सिंह तो 'सिंघम अगेन' में नजर आने ही वाले हैं। अब खबरें मिल रही हैं कि करीना कपूर और अजय देवगन के साथ फिल्म में अक्षय कुमार भी एक्शन करते दिखाई देंगे।
No comments